DIG की पत्नी से ठगी, मेड उपलब्ध कराने के नाम पर लगाया चूना

DIG की पत्नी से ठगी, मेड उपलब्ध कराने के नाम पर लगाया चूना

ग्वालियर। शातिर ठगों ने घर के लिए मेड उपलब्ध कराने के नाम पर डीआईजी की पत्नी को शिकार बनाया। बाकायदा ठग कंपनी ने ऑफिसर्स मैस में मेड को भेजा और उसने रात वहीं गुजारी, फिर सुबह होते ही चंपत हो गई। बाद में जब ठग को कॉल किया गया तो उसने कहा कि हम तो ऐसे ही करते हैं। डीआईजी चंबल के पद पर पदस्थ 2007 बैच के आईपीएस कुमार सौरभ इन दिनों अपनी पत्नी मेघा सिन्हा के साथ कंपू स्थित ऑफिसर्स मैस में रह रहे हैं।

बीते दिनों डीआईजी की पत्नी ने बच्चों की देखभाल के लिए ऑनलाइन मेड तलाशी, तो उनका संपर्क राधा प्लेसमेंट सर्विस से हुआ और अरूण वर्मा नामक युवक से मेड उपलब्ध कराने की डील हुई। अगले ही दिन एक अन्य युवक वीरेन्द्र गुड़िया (गुड्डी) नाम की महिला को लेकर ऑफिसर्स मैस पहुंचा, वहां से 37 हजार रुपए एडवांस लेकर वीरेन्द्र चला गया। दूसरे दिन सुबह होने पर गुड्डी नहीं दिखी। ऐसे में राधा प्लेसमेंट कंपनी से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह तो ठग है। इसके बाद पीड़िता ने खुद कंपू थाना पुलिस से संपर्क कर ठगी की शिकायत की है।

हिम्मत की दाद, सामने आकर ले गए रकम

जालसाजों की हिम्मत तो देखिए कि उनका एक साथी महिला को लेकर ऑफिसर्स मैस में दाखिल हुआ। जिसके बाद सात हजार के हिसाब से चार महीने का एडवांस और नौ हजार रुपए कमीशन भी लिया। इस मामले में कंपू पुलिस ने बिना लेटलतीफी किए तीन नामजद ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

कलेक्टर की पत्नी की लुटी थी चेन

डीआईजी की पत्नी के साथ हुई ठगी से पहले पिछले वर्ष जुलाई में खरगौन कलेक्टर रहे शिवराज वर्मा की पत्नी की मॉर्निंग वाक के समय बदमाशों ने चेन लूट ली थी। बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरμतार मामले का खुलासा किया था।

डीआईजी चंबल की पत्नी से तीन ठगों ने धोखाधड़ी की है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरμतारी के प्रयास किए जा रहे हैं। राजेश सिंह चंदेल, एसपी ग्वालियर