डीएफओ ने वन समिति से पूछा संग्राहकों के कार्ड बने कि नहीं

डीएफओ ने वन समिति से पूछा संग्राहकों के कार्ड बने कि नहीं

जबलपुर। जिले में तेंदुपत्ता संग्राहकों के कार्ड को लेकर वन विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थों से इस बात की पड़ताल में लगे हैं कि उनके संग्राहक कार्ड बने या नहीं। इसे लेकर डीएफओ जबलपुर ऋषि मिश्रा ने वन अभिकरण समिति के सदस्यों के साथ जिले के सभी रेंज के रेंजरों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में डीएफओ ऋषि मिश्रा ने वन अभिकरण समिति के सदस्यों से संग्राहक कार्ड के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनसे स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं के बारे और सरकारी की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

इस पर समिति की महिला सदस्यों ने उन्हें कहा कि योजनाओं के बारे में जानकारी तो है लेकिन कई बार इन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर डीएफओ ने मौके पर ही रेंजरों को निर्देशित किया कि वे समिति के सदस्यों के साथ लगातार समन्वय में रहे ताकि समिति के सदस्यों को इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में वन विभाग के अधिकारी, रेंजर अपूर्व शर्मा सहित सभी रेंजों के रेंजर व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

आप सदस्य ही नहीं बल्कि शासन के प्रतिनिधि भी हैं

डीएफओ ने सदस्यों से कहा कि समिति के सदस्य शासन के प्रतिनिधि होते हैं वन विभाग के प्रकरणों में उनका अभिमत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसलिए विभाग की हर संभव मदद करने का प्रयास करें ताकि वन अपराध पर नकेल कसी जा सके। वन बचाओ के लिए वन विभाग के अभियान में आप लोग स्थानीय अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर लोगों को जागरुकत कर सकते हैं। इसके लिए आपको जो भी मदद चाहिए हमारे अधिकारी करेंगे।