हुंडई एक्सटर एसयूवी के लुक से उठा पर्दा, फ्रंट और एक्सटीरियर डिजाइन है जबरदस्त, जल्द होगी लॉन्च

हुंडई एक्सटर एसयूवी के लुक से उठा पर्दा, फ्रंट और एक्सटीरियर डिजाइन है जबरदस्त, जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली। हुंडई इंडिया ने मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और टाटा पंच से मुकाबले को नया हथियार तैयार कर लिया है और इसकी पहली झलक दिखला दी है। कंपनी ने अपनी स्मॉल एसयूवी हुंडई एक्सटर का स्केच इमेज जारी किया है, जिसमें लुक और डिजाइन के बारे में पता चलता है। एसयूवी एक्सटर पैरामेट्रिक डायनेमिज्म वाले डिजाइन लैंग्वेज के साथ आ रही है। हुंडई इंडिया ने बताया है कि एक्सटर का डिजाइन ट्रैवल और अर्बन लाइफस्टाइल से इंस्पायर्ड है। आॅफिशियल स्केच में एक्सटर कुछ हद तक वेन्यू जैसी दिखती है।

एक्सटीरियर शानदार

टीजर इमेज में पता चलता है कि एक्सटर के फ्रंट प्रोफाइल में एच-शेप के एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर लैंप के साथ स्क्वॉयर शेप की हेडलाइट केसिंग है। इसका हेडलाइट बंपर से इंटिग्रेटेड है और इसके टॉप में डीआरएल लगे हैं। बम्पर में काफी बड़ी ग्रिल लगी है।

ये सारी खूबियां भी...

हुंडई इंडिया अपनी एक्सटर एसयूवी को पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड आई10 नियोस वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रखेगी और इसे वेन्यू एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। यह एसयूवी मैनुअल और आॅटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आॅप्शन के साथ आएगी। एक्सटर को जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता

इंजन

इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आॅप्शन देखने को मिल सकते हैं।