मसाला फसलों की खेती डिजीटल मार्केटिंग जरूरी
जबलपुर। जेएनके विवि के उद्यानिकी विभाग कृषि महाविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन, एकीकृत उद्यान की विकास मिशन के अंतर्गत ‘मसाला फसलों की आधुनिक उत्पादन तकनीक एवं प्रसंस्करण तकनीक’ विषय पर विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवि के कुलपति डॉ. पीके मिश्रा ने कहा कि मसाला फसलों की खेती में हमारे किसान बहुफसली खेती के अंतर्गत अपना सकते हैं। मसाला फसलों की खेती के लिये विभिन्न प्रकार के मसाला फसलों के प्रसंस्करण कर एवं स्टार्टअप प्रारंभ करने के साथ ही डिजिटल मार्केटिंग को अपनाकर हमारे किसान भाई लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
अधिष्ठाता उद्यानिकी संकाय डॉ. एस के पांडे ने कहा कि मसाला उत्पादन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण स्थान है, परियोजना के अंतर्गत किसानों को मसाला खेती की उन्नत तकनीक के साथ ही साथ उन्नतशील प्रजातियों की जानकारी एवं मसाला फसलों की खेती के लाभ एवं जागरूकता की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
संचालक विस्तार सेवाएं डॉ. दिनकर शर्मा ने कहा कि मसाला फसलों की खेती कम पानी वाले क्षेत्रों में आसानी से की जा सकती है। ऐसे क्षेत्र जहां किसानों के पास पानी की कम उपलब्धता है, वहां पर एक अतिरिक्त आय प्राप्त करने हेतु मसाला फसलों की खेती की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान विकासखंड कुंडम एवं शहपुरा विकासखंड से आए लगभग 80 से 90 महिला एवं पुरुष कृषकों को कुलपति डॉ. पीके मिश्रा द्वारा बौद्ध पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन परियोजना प्रमुख डॉ. रजनी शर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश तिवारी ने किया।