3 साल में 375 देशों की सैर कराएगा क्रूज

3 साल में 375 देशों की सैर कराएगा क्रूज

इंस्ताबुल। लाइफ ऐट सी क्रूजेज ने पहली बार 3 साल के वर्ल्ड टूर क्रूज के लिए बुकिंग शुरू की है, जिसके टिकट की कीमत $29,999 (करीब 24.50 लाख रुपए) प्रति वर्ष प्रति यात्री है। 1 नवंबर को इस्तांबुल से निकलने वाला यह क्रूज 135 देशों की 375 डेस्टिनेशन कवर करेगा। इस जर्नी के दौरान 14 में से 13 वंडर्स आॅफ वर्ल्ड को कवर किया जाएगा, जिसमें भारत का ताजमहल भी शामिल है।

ताजमहल के साथ 103 आइलैंड का भी मौका

सफर करने वालों को 103 ट्रोपिकल आइलैंड जाने का मौका मिलेगा। 375 में से 208 पोर्ट पर रुकने की व्यवस्था होगी। कंपनी ने दुनिया में कहीं से भी आॅफिस ड्यूटी कराने की व्यवस्था करेगी। ये क्रूज शिप रियो डी जनेरियो की क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू, भारत में ताजमहल, मैक्सिको का चिचेन इट्जा, चीन की महान दीवार और अन्य जगहों को लेकर जाएगी। 

आॅफिस ड्यूटी कराने के लिए पूरी व्यवस्था

कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक, क्रूज में 2 मीटिंग रूम, 14 आॅफिस, एक बिजनेस लाइब्रेरी, रिलैक्सिंग लाउंज और एक कैफे के साथ समुद्र में पहला बिजनेस सेंटर डेवलप किया गया है। नौकरी की सुविधा के अलावा, शिप पर करेंसी एक्सचेंज का भी विकल्प दिया गया है। एमवी जेमिनी क्रूज में 1,074 यात्रियों के लिए कमरे के साथ 400 केबिन हैं।