वाराणसी से पटना के बीच गंगा में चलेगी क्रूज

वाराणसी से पटना के बीच गंगा में चलेगी क्रूज

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जल्द एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पर्यटन के मैप पर धूम मचा रही काशी में गंगा के रास्ते वाराणसी से पटना के बीच हाईटेक क्रूज के संचालन का प्लान तैयार हो गया है। जुलाई महीने से इसकी शुरुआत हो सकती है। वाराणसी से पटना से बीच चलने वाला ये क्रूज ट्रेन और प्लेन के शेड्यूल की तरह ही होगा। एक निश्चित समय पर इस क्रूज का संचालन होगा। जानकारी के मुताबिक इस क्रूज से पर्यटक सड़क मार्ग की तरह ही लगभग 8 घंटे में वाराणसी से पटना का सफर कर पाएंगे। इस दौरान वो इस रोमाचंक यात्रा के दौरान शहर के फेमस फूड का मजा भी चखेंगे। इस डबल डेकर क्रूज में करीब 300 लोग एक साथ सफर कर पाएंगे। अनुमान है कि जुलाई महीने से इसकी शुरूआत भी हो जाएगी और जल्द ही इसका शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।