नशा कारोबार सहित17 मामलों के अपराधी कंजा के 3 मंजिला भवन किया धराशायी
जबलपुर। शासन के निर्देश पर शहर में चल रहे माफिया अभियान में एक और बदमाश का अवैध निर्माण को पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मिलकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई चांदनी चौक निवासी बदमाश शहजाद उर्फ कंजा के घर में हुई। कंजा के ऊपर नशे के कारोबार करने से लेकर 17 मामले दर्ज हैं। उसने करीब 600 वर्ग फीट की जगह पर 1 करोड़ रुपए की लागत से 3 मंजिला भवन तैयार कर रखा था जो कि अवैध था। कलेक्टर सौरभ सुमन, एसएसपी टीके विद्यार्थी और नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखेडे को सूचना मिली थी कि नशा का कारोबार करने वाले चांदनी चौक सुलेमानी मस्जिद के पास निवासी शहजाद उर्फ कंजा लगभग 600 वर्ग फीट की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिस जमीन में बदमाश ने लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से 3 मंजिला मकान बना हुआ है। सूचना पर सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर और नायब तहसीलदार सुरेश सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने जांच की, जिसमें पता चला कि आरोपी कई सालों से नशा का कारोबार कर रहा है, जिसपर 16 अपराध दर्ज है।
शनिवार सुबह योजना बनाकर की गई कार्रवाई
शनिवार को गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर और नायब तहसीलदार सुरेश सोनी के नेतृत्व में हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी, गोहलपुर टीआई विजय तिवारी, महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी, घमापुर टीआई चंद्रकांत झा, प्रेमसागर चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह, बल के साथ और नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर, संभागीय नगर निगम अधिकारी महेन्द्र उईके अतिक्रमण दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में अवैध निर्माण में बुल्डोजर चलाते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।