सट्टे के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की रेड, दांव लगा रहे आठ आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर। शहर में बढ़ते जुए-सट्टे के अवैध कारोबार का खुलासा होने के बाद मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने सट्टे के अड्डे पर रेड मारकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की यह रेड इंदरगंज थाना क्षेत्र के हद में आने वाले रामकुई इलाके में हुई। जहां पुलिस ने आठ आरोपियों के कब्जे से दो ताश की गड्डी सहित आधा लाख के करीब नगदी बरामद की है।
ज्ञात हो कि पीपुल्स समाचार ने बीते 13 अगस्त के अंक में शहर के इंदरगंज थाना इलाके में खुलेआम सट्टा खिलाए जाने का खुलासा किया था। जिसमें शहर के वांटेड सटोरिए शरद बाथम द्वारा जुआ और सट्टे का फड़ लगाने की बात उजागर हुई थी। इस खुलासे के बाद पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल द्वारा क्राइम ब्रांच को इन अड्डों को बर्स्ट करने का टारगेट दिया था। जिसके चलते मंगलवार को क्राइम ब्रांच टीआई अमर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में एसआई राहुल अहिरवार, एएसआई राजीव सोलंकी, प्र.आर. भगवती सोलंकी, रामबाबू, आर. जितेन्द्र तुरेले, रोहित कुमार सहित क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड मारकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 42 हजार 100 नगद व दो ताश की गड्डी जब्त की है।
यह हुए गिरफ्तार
राहुल पुत्र राजेन्द्र जैन बावन पायगा, शरद बाथम रामकुई, गौरव बाथम रामकुई अखाड़ा, हरिशंकर शाक्य रामकुई अखाड़ा, हरिओम टांक रामकुई अखाड़ा, देवू वाल्मीकि दानाओली, कैलाश पलैया शेख की बगिया और शक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आपके द्वारा अवैध धंधे के ठिकाने की जानकारी दी गई थी। हमने कार्रवाई की है। हम ग्वालियर में ऐसे अवैध कारोबार नहीं होने देंगे। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। राजेश सिंह चंदेल,एसपी ग्वालियर