क्राइम ब्रांच ने 1100 माह में 33 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ पकड़ा
कई आरोपी सलाखों के पीछे, लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप
इंदौर। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त रोकने क्राइम ब्रांच आॅपरेशन प्रहार के तहत लगातार तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इस साल जनवरी से अब तक करीब 10 माह में 217 आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेलते हुए 3 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया है। सतत कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़े गए मादक पदार्थों में ब्राउन शुगर, गांजा, चरस, एमडी ड्रग्स आदि शामिल हैं। क्राइम ब्रांच के एडीसीपी राजेश दंडोतिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाणगंगा क्षेत्र में नमकीन क्लस्टर वाली गली एमआर-4 पर 2 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चिंटू उर्फ चिंटी वर्मा निवासी भागीरथपुरा और आकाश उर्फ मोनी भाटी निवासी भट्टा रोड भागीरथपुरा को पकड़ा। उनके पास से 20 लाख रुपए की 204 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है।
कई मामले दर्ज हैं आरोपियों पर
आरोपी चिंटू पर थाना बाणगंगा में 7, आरोपी आकाश पर थाना बाणगंगा में 6 मामले हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, जहरीली शराब, लड़ाई झगड़ा, आगजनी, अवैध वसूली, अवैध मादक पदार्थ जैसी गंभीर धाराओं में पहले से केस दर्ज है। वे क्षेत्र के युवाओं को ब्राउन शुगर बेचते थे।
अब तक की गई कार्रवाई का विवरण
- 78 प्रकरणों में 147 आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 686.65 ग्राम ब्राउन शुगर।
- 8 प्रकरणों में 9 आरोपियों के कब्जे से 216 ग्राम एमडी ड्रग्स।
- 4 प्रकरणों में 7 आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 444 ग्राम चरस।
- 27 प्रकरणों में 42 आरोपियों के कब्जे से 58 किलो 882 ग्राम गांजा।
- एक मामले में 2 आरोपियों से 14 ग्राम स्मैक बरामद।
- 1 प्रकरण में एक आरोपी से 250 ग्राम अफीम ।
- 5 प्रकरणों में 7 आरोपियों से 4065 अल्प्राजोलम टेबलेट।
- 2 प्रकरणों में 2 आरोपियों से 4 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा। इस प्रकार कुल 126 प्रकरणों में 217 आरोपियों से 3 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया है।