महिला संबंधी अपराध पर कोर्ट चिंतित, बनेगी शौर्या सेल

महिला संबंधी अपराध पर कोर्ट चिंतित, बनेगी शौर्या सेल

ग्वालियर। न्यायमूर्ति आनंद पाठक की कोर्ट में चाचा और उसके दोस्त द्वारा नाबालिग से छेड़खानी का मामला आया। न्यायमूर्ति ने महिला व लड़कियों के प्रति बढ़ रहे अपराधों को संज्ञान में लेते हुए थानों में शौर्या दीदी नाम से एक सेल गठित करने का आदेश दिया है। पीड़िताएं सेल में शिकायत दर्ज कर सकें, इसके लिए एप के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। शिकायत आने के बाद सेल पीड़िता की मदद के लिए कार्रवाई करेगी।

क्या है मामला

एक नाबालिग ने अपने चाचा, उसके मित्र पर थाटीपुर थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का तर्क था कि पुलिस केस की जांच ठीक से नहीं कर रही है, आरोपियों को बचा रही है। कोर्ट के नोटिस पर पुलिस ने भी जवाब पेश किया। कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को सुना। इसे लेकर ही कोर्ट ने शौर्या दीदी सेल बनाने का आदेश दिया है।