देश की पहली लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर लॉन्च

50 मीटर निशाना लगाने वाली प्रबल रिवॉल्वर की कीमत 1.40 लाख रुपए

देश की पहली लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर लॉन्च

नई दिल्ली। भारत की पहली लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर लॉन्च हो गई है। इसका नाम प्रबल रखा गया है। इस रिवॉल्वर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका वजन काफी कम है। ये हल्की 0.32 बोर की रिवॉल्वर है। इसकी दूसरी बड़ी खासियत इसकी रेंज है। भारत में अब तक 20 मीटर रेंज वाले पिस्टल बनते थे, पहली बार भारत में बनी कोई रिवॉल्वर 50 मीटर रेंज की है, यानी इस रिवॉल्वर से किसी को 50 मीटर दूरी से निशाना बनाया जा सकता है। प्रबल रिवॉल्वर बिना कारतूस के केवल 675 ग्राम की है। इसके बैरल की लंबाई 76 मिली मीटर है। इसकी कुल लंबाई 177.6 मिली मीटर है। कीमत की बात करें तो ये 1 लाख 40 हजार 800 रुपए है। इसे सरकारी कंपनी एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल) कानपुर ने तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि फिलहाल प्रबल रिवॉल्वर का स्टॉक लिमिटेड है, इसलिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रिवॉल्वर को सेल किया जाएगा। 21 अगस्त से आॅनलाइन बुकिंग शुरू होगी। बता दें कि जिस सरकारी कंपनी एडब्ल्यूईआईएल में प्रबल रिवॉल्वर बनाया जा रहा है, उसकी कुल 8 फैक्ट्रीज हैं। यहां मुख्य रूप से भारतीय सशस्त्र बलों, विदेशी सेनाओं और घरेलू नागरिकों के उपयोग के लिए छोटे हथियार और बंदूकें बनाती है।