देश की पहली गियर वाली ई-बाइक मैटर ‘ऐरा’ लॉन्च
नई दिल्ली। अहमदाबाद की ईवी स्टार्टअप कंपनी मैटर एनर्जी ने भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा लॉन्च कर दी है। कंपनी का कहना है कि ये देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। मैटर ने इस बाइक को आॅटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, अब इसे चार ट्रिम आॅप्शन 4000, 5000, 5000+ और 6000+ में पेश किया गया है। कंपनी ने ऐरा 5000 की कीमत 1,43,999 लाख रुपए और ऐरा 5000+ की कीमत 1.53,999 लाख रुपए (प्री-रजिस्ट्रेशन प्राइस और फेम- 2 सब्सिडी सहित) रखी है। दोनों मॉडल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अभी ऐरा 4000 और ऐरा 6000+ की कीमत और डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं। मैटर ऐरा के साथ कस्टमर को 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और एएमसी/लेबर कवरेज भी दिया जा रहा है।
बैटरी और रेंज
ई-बाइक ऐरा 4000, ऐरा 5000 और ऐरा 5000+ वैरिएंट में 5 किलोवॉट/घंटा की लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक आॅप्शन दिया गया है। ये बाइक्स एक बार फुल चार्ज करने पर रियल वर्ल्ड कंडीशन में 125 किलोमीटर की रेंज देंगी। दावा किया गया है कि बैटरी पैक को नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में और फार्स्ट चार्जर से 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। बैटरी का वेट लगभग 40 किग्रा है।