कल एक सौ छब्बीस टेबिल पर होगी ईव्हीएम के मतों की गणना

कल एक सौ छब्बीस टेबिल पर होगी ईव्हीएम के मतों की गणना

जबलपुर। विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवंबर को हुए मतदान में जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्र के 2 हजार 132 मतदान केंद्रों पर डाले गये वोटों की गिनती अब 126 टेबिलों पर की जायेगी। जिले में पाटन और पनागर में चार- चार तथा विधानसभा क्षेत्र बरगी, पश्चिम एवं सिहोरा में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना के लिये दो-दो अतिरिक्त टेबल लगाने की मंजूरी दे दी है। विधानसभा क्षेत्र पाटन और पनागर के वोटों की गिनती अब 18-18 टेबल पर तथा विधानसभा क्षेत्र बरगी, पश्चिम और सिहोरा के ईव्हीएम के मतों की गिनती 16-16 टेबल पर की जाएगी। जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों पूर्व, उत्तर और केंट के ईव्हीएम के मतों की गणना में 14-14 टेबल का ही इस्तेमाल किया जाएगा। चार विधानसभा क्षेत्र बरगी, उत्तर, पनागर और सिहोरा के मतों की गणना 18-18 चक्र में पूरी होगी। वहीं तीन विधानसभा क्षेत्र पाटन, पूर्व एवं पश्चिम के वोटों की गिनती 17-17 चक्र में पूरी होगी। ईव्हीएम के वोटों की गिनती के सबसे कम 16 राउंड जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र में होंगे।

डाक मत पत्रों की गणना के लिए लगाई जाएंगी 25 टेबल

जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के ईव्हीएम के मतों की गणना के लिए लगाई जाने वाली 126 टेबल के अलावा डाक मत पत्रों की गिनती के लिये भी 25 टेबल लगाई जा रही हैं। इनमें बरगी विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों की गिनती के लिये दो टेबल लगाई जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र पाटन, पूर्व, उत्तर, पनागर और सिहोरा के डाक मतपत्रों की गिनती तीन-तीन टेबल पर होगी। इसी प्रकार केंट और पश्चिम के डाक मतपत्रों की गिनती के लिये चार-चार टेबल का इस्तेमाल होगा।