ननि की बजट बैठक में पार्षदों को एकजुट रहना है, बोले विधायक

ननि की बजट बैठक में पार्षदों को एकजुट रहना है, बोले विधायक

ग्वालियर।  नगर निगम परिषद की बैठक में 20 फरवरी को महापौर शोभा सिकरवार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। चूंकि पार्टी के दो सहित पांच शुभचिंतक पार्षद भाजपा में जा चुके हैं इसलिए यह बैठक अहम हो गई है। बाल भवन के समीप स्थित महापौर आवास पर बुलाई गई बैठक में 25 पार्षदों के अलावा महापौर शोभा सिकरवार, विधायक सतीश सिकरवार, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा की मौजूदगी में सभी पार्षदों से उनकी राय जानी गई। पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी महापौर के साथ खड़े हैं। अगर कुछ पार्टी छोड़कर चले गए तो कोई परेशानी नहीं है। बजट को लेकर जरुर पार्षद पति हेवरन कंसाना, पार्षद पीपी शर्मा ने अपनी बात रखी और बजट में उसे शामिल करने के लिए कहा। प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा का कहना है कि पूरी पार्टी महापौर के साथ खड़ी है। हमें किसी पर भी कोई शंका करने की बात नहीं है।

कमलनाथ को लेकर असमंजस रहा

पार्टी के पूर्व पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चाओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जब कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबर सोशल मीडिया पर आई तो कांग्रेस नेताओं में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है। सिंधिया की तरह कौन-कौन लोग पार्टी छोड़कर नाथ के साथ भाजपा में जाएंगे यह चर्चा चलती रही। बजट, राहुल की न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को लेकर ही गफलत बनी रही कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुछ भी कर सकते हैं, हालांकि बैठक के बाद जब सभी नेताओं ने बाहर निकलकर एक ही बात कही हम सभी कांग्रेस में हैं। किसी व्यक्ति के साथ नहीं।

लोकसभा चुनाव पर भी मंथन

पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को जोड़कर कांग्रेस के पक्ष में भाजपा की तुलना में 24 हजार मतों की संख्या अधिक थी। देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि चुनाव भले ही कोई लड़े लेकिन हमें पार्टी के निर्णय केसाथ खड़े रहना है। विधायक सतीश सिकरवार का कहना था कि पूरी पार्टी कांग्रेस के साथ खड़ी है। हमारे पार्षद भी महापौर के साथ हैं। उन्होंने सभी पार्षदों की परेशानियों के बारे में भी पूछा और महापौर ने भी जानकारी ली।

राहुल की न्याय यात्रा को लेकर चर्चा

पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर चर्चा हुई है। पहले यह यात्रा 22 फरवरी को प्रत्याशित थी अब दौरा कार्यक्रम आगे की तारीख 25 फरवरी या 2 मार्च को बताया जा रहा है। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि यात्रा भले कभी आए हमें तैयार रहना है इसलिए चर्चा कर रहे हैं। न्याय यात्रा के लिए सभी पार्षद, पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष से कहा कि सभी मुस्तैद रहें।