सीवर सफाई के लिए चेंबर में उतरे पार्षद, निगमायुक्त ने मंगाई रिपोर्ट
ग्वालियर। गदाईपुरा में सीवर ओवरफ्लो होने के चलते वार्ड 15 के भाजपा पार्षद देवेन्द्र सिंह राठौर ने सीवर चेंबर में उतरकर सफाई की। वीडियो वायरल होने पर आनन- फानन में ठेकेदार व निगम अमला मौके पर पहुंचा। साथ ही इस मामले में जब निगमायुक्त हर्ष सिंह ने पार्षद द्वारा शिकायत करने के बाद भी सफाई मामले की जांच की, तो पार्षद द्वारा की कोई शिकायत नहीं मिली। हालांकि सीबर चेंबर में उतरने के मामले में रिपोर्ट मंगवाई गई है, जिससे नियमानुसार कार्रवाई हो सके।
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 15 के गदाईपुरा इलाके में पिछले 20 दिन से सीवर जाम होकर ओवरफ्लो होने के चलते करीब आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोग परेशान हैं। लोग बार-बार क्षेत्रीय पार्षद भाजपा नेता देवेन्द्र राठौर के घर के चक्कर लगा रहे थे। ऐसे में पार्षद देवेन्द्र राठौर मजबूर होकर मंगलवार को खुद ही सीवर में उतर गए और सफाई करने लगे और एक के बाद एक कर अलग-अलग सीवर चेंबर में उतरकर सफाई की, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम अधिकारियों तक पहुंचा, तो आनन-फानन में नगर निगम का सफाई अमला गदाईपुरा पहुंचा और सफाई कराई।
भाजपा सरकार अधिकारियों के खिलाफ खोले है मोर्चा : निगम परिषद में विपक्षी व बहुमत वाली भाजपा के पार्षद के निशाने पर नियुक्त अधिकारी पहले से ही हैं। जिसके चलते उनका कहना है कि न तो आयुक्त सुन रहे हैं न ही ठेकेदार। अब जनता ने वोट दिया है तो उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ऐसा कई बार कर चुके हैं।
कंट्रोल रूम की जांच में पार्षद द्वारा एक भी शिकायत नहीं मिली है। वे सीवर चेंबर में क्यों उतरे ये समझ से परे है। अधीनस्थों से रिपोर्ट मंगवाई गई है। हर्ष सिंह, निगमायुक्त, ग्वालियर
पार्षद के सीवर चेंबर में उतरने पर गंदगी भरी हुई दिखाई दे रही है। निश्चित ही समस्या है, जिस पर निगमायुक्त को तत्काल एक्शन लेकर संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों पर एक्शन लेना चाहिए। मनोज तोमर, सभापति, नगर निगम ग्वालियर