जमीन पर बैठे निगमायुक्त, पूछा सफाई के बारे में, लोगों से की बात

जमीन पर बैठे निगमायुक्त, पूछा सफाई के बारे में, लोगों से की बात

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों में जुटे निगमायुक्त किशोर कान्याल गली-मोहल्लों की स्थिति देखने निकले। इसी दौरान उन्होंने वार्ड 38 गोल पहाड़िया क्षेत्र में सफाई कर्मचारी मिथलेश सफाई करते हुए जब थककर बैठ गई, तो निगमायुक्त ने साथ बैठकर गीले-सूखे कचरे की जानकारी लेने पर बताया कि सुबह झाडू लगाने के साथ ही सभी घरों में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने के साथ ही कचरा सिर्फ कचरा वाहन में डालने की जानकारी आमजन को दी जाती है।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त को वार्ड 38 में एक मंदिर के पास गंदगी देख लोगों से कचरा न डालने की अपील की और अधिकारियों को प्रत्येक दिन घर- घर कचरा वाहन भेजने के निर्देश दिए। गोल पहाड़िया क्षेत्र में स्थित हरिजन बस्ती में सेवानिवृत्त सफाई मित्र से चर्चा की तथा गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डालने का आग्रह किया। साथ ही हरिजन बस्ती में एक बालक से स्वच्छता के बारे में निगमायुक्त द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब देने पर बालक को उसी के अंदाज में शाबाशी दी। वहीं गोल पहाड़िया सड़क पर खुले चेंबर को देख बंद करने, मिल्क डेयरी पर गंदगी मिलने पर जुर्माना, ढोलीबुआ पुल स्थित वर्कशॉप पर ड्राइवरों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, अधीक्षण यंत्री पीएचई जागेश श्रीवास्तव, कीर्ति वर्धन मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी उपस्थित रहे।

गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना

गंदगी फैलाने पर निगम ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन खगोल लोको लेबर कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से 15000 रुपए का सफाई शुल्क वसूला गया। साथ ही अन्य स्थानों पर भी गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूल किया गया। मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में नाका चन्द्रवदनी व झांसी रोड मुख्य मार्ग पर हाथठेला पोस्टर स्टैंड को जब्त कर कार्यवाही की।