बारामत्था में दो मकानों पर चला निगम का बुलडोजर

बारामत्था में दो मकानों पर चला निगम का बुलडोजर

इंदौर। ट्रैफिक को बेहतर करने निगम ने अब अतिक्रमण हटाने की मुहिम में तेजी लाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को रिमूवल विभाग की टीम ने बारामत्था क्षेत्र में मुहिम चलाई। यहां दो मकानों के अतिक्रमण हटाए गए, वहीं साउथ तोड़ा में निगम के एक्शन लेने से पहले दुकानदारों ने स्वेच्छा से निर्माण हटा लिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने शहर में अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में झोन 12 वार्ड 66 में योगेश पिता जगदीशचंद यादव, अशोक पिता जयपालदास गाबा तथा लक्ष्मण सचदेव का भवन क्रमांक 28-29 बारामत्था कॉलोनी में दो मकानों के बीच में पुराने मकान को तोड़कर नवीन भवन का तल मंजिल का निर्माण किया जा रहा है।

यहां प्रथम मंजिल पर निर्माण कार्य नदी के किनारे किया जा रहा था, जिसके संबंध में रहवासी संघ द्वारा सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में शिकायत की गई थी। शिकायत पर निगम ने कार्रवाई की। इसी प्रकार, साउथतोड़ा में निगम का अमला सुबह 9 बजे पहुंचा था। अमले ने मुनादी कराई थी कि 12 बजे तक दुकानदार अपना अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटा ले, अन्यथा जेसीबी से निर्माण तोड़े जाएंगे। निगम जेसीबी लेकर पहुंचता, इसके पहले ही 12 दुकानदारों से निर्माण हटा लिए।