सीएनजी वाहनों से निगम अमला होगा मजबूत : महापौर

सीएनजी वाहनों से निगम अमला होगा मजबूत : महापौर

ग्वालियर। निगम द्वारा स्वच्छता के कार्यों को गति प्रदान करने व प्रदूषण कम करने के लिए खरीदे सीएनजी वाहनों से निगम अमला तकनीकि रूप से मजबूत होगा। यह बात महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने नगर निगम द्वारा क्रय किए 36 नवीन वाहनों का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय कही।

बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा कि सीएनजी टिपर वाहनों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल होगी। निगमायुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि उपरोक्त वाहन आने के बाद नगर निगम में डोर टू डोर टिपर वाहन 238 हो गए। उन्होंने कहा कि निगम के अमले द्वारा अब और तेजी से स्वच्छता का कार्य किया जाएगा तथा संसाधनों की जो कमी महसूस की जा रही थी, इन वाहनों के आने से अब यह कमी बहुत हद तक कम होगी। मौके पर नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, निगमायुक्त किशोर कान्याल, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, सिटी प्लानर पवन सिंहल, सहायक सिटी प्लानर सुरेश अहिरवार, कार्यशाला प्रभारी शैलेन्द्र सक्सैना उपस्थित रहे।

15वें वित्त आयोग की राशि से हुई है खरीद

नगर निगम द्वारा 15वें वित आयोग से प्राप्त राशि से 2.84 करोड़ से 2 नग 3 डीएक्स एक्सकेवेटर कम लोडर मशीन, 4 बड़े डम्पर 10.5 क्यूबिक मीटर क्षमता के व 2 मिनी डम्पर 5 क्यूबिक मीटर क्षमता के क्रय किए गए हैं। इन सभी वाहनों का उपयोग सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन व डिस्पोजल प्लांट तक परिवहन के साथ निगम निधि से 1.81 करोड़ से 28 नए सीएनजी डोर टू डोर टिपर वाहन 2 क्यूबिक मीटर क्षमता के क्रय किए हैं।