जलसंकट, जलप्लावन और बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए निगम तैयार: महापौर

जलसंकट, जलप्लावन और बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए निगम तैयार: महापौर

जबलपुर। गुरुवार को शुरु हुई सामान्य सभा की बैठक हंगामे के साथ शुरु हुई...जलप्लावन, सफाई और जल संकट जैसे मामलों पर सत्ता और विपक्ष आमनेसा मने दिखे। विपक्ष ने नगर सरकार पर जो भी सवाल दागे सभी का महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बखूबी दिया। सदन में सालों बाद ऐसा नजारा देखने मिला जब किसी महापौर के द्वारा सभी पार्षदों के सवालों के जवाब खुद खड़े होकर दिए गए हों। बैठक के बाद भी महापौर की इस सहजता की पूरे शहर में चर्चा रही।

सदन की बैठक करीब 20 मिनट लेट चालू हुई। महापौर व पार्षद अपनी आसंदियों पर आकर बैठ चुके थे। करीब 11.25 पर निगम अध्यक्ष रिंकू विज आसंदी पर आए उनके एक दो मिनट पूर्व आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े पहुंचे। सबसे पहले राष्ट्रगीत का गायन हुआ जिसके उपरांत करीब आधा घंटा दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का क्रम चला। 12 बजे से सदन की कार्रवाई प्रारंभ हुई जिसमें प्रस्ताव क्रमांक 9 से चर्चा प्रारंभ हुई जिसमें स्व.सुभाष चंद्र बेनर्जी की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव पर विपक्ष से सहर्ष सहमति दी। प्रतिमा स्थापना के क्रम में अन्य महापुरुषों से लेकर संतों की प्रतिमा स्थापित करने पर सहमति दी गई। प्रस्ताव क्र. 10 से 24 तक तक कर्मचारियों के हितों से संबंधित प्रस्ताव रहे जिन्हें विपक्ष की भी सहमति मिली और ये पारित हो गए।

यहां से शुरू हुआ विवाद

प्रस्ताव क्रमांक 25 जिसमेंं आउट सोर्स श्रमिकों की समयावृद्धि किए जाने का प्रस्ताव था से विवाद की शुरूआत हुई। विपक्ष इस पर सहमत नहीं था कि समयावृद्धि दी जाए मगर सत्तापक्ष के इस आग्रह के साथ कि हम यह आश्वस्त करते हैं कि यह अंतिम वृद्धि होगी और 31 मई के पूर्व नए ठेके की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी तो इस शर्त पर सहमति दे दी गई। मगर इसके पहले इस पर कई पार्षदों ने सफाई व्यवस्था पर स्पष्ट रूप से श्रमिकों की संख्या कम होने और इसके नाम पर भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें कीं। इस पर मंथन लंच तक चलता रहा।

महापौर ने हर पार्षद को दिया जवाब,किया संतुष्ट

सदन में पूरे दिन महापौर की भूमिका सराहनीय रही उन्होंने परंपरा के प्रतिकूल जाकर हर पार्षद के बोलने के बाद उसे जवाब देकर संतुष्ट किया। कई मौके ऐसे भी आए जब विपक्ष के पार्षदों ने महापौर की प्रशंसा की।

आज फिर होगी सदन की बैठक

सदन की बैठक शाम सवा 6 बजे तक चली। इसके उपरांत अध्यक्ष ने इसे शुक्रवार 17 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया। शुक्रवार की बैठक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन ठेका निरस्त करने पर विचार किया जाएगा।

18 साल में कितना विकास कर दिया

एमआईसीसदस्य शेखर सोनी विपक्ष द्वारा बार-बार विकास न होने के आरोपों से झल्लाकर बोल उठे कि 18 साल तो रहे सत्ता में कितना विकास कर लिया। इस पर भारी हंगामा हुआ और काफी देर तक सदन में हो-हल्ला होता रहा।

बच्चों के साथ चाचाजी भी हैं: महापौर

सीएम कायाकल्प योजना में 25 करोड़ की राशि से सड़कों के निर्माण प्रक्रिया मे पार्षदों को शामिल न किए जाने पर काफी हंगामा हुआ। महापौर से महेश राजपूत ने कहा कि पहले अपने बच्चों को देखा जाता है फिर दूसरे के तो महापौर ने खड़े होकर जवाब दिया कि बच्चों के साथ परिवार में चाचाजी भी हैं उनकी भी सुनना जरुरी है।

हमारी कोई सेटिंग नहीं:कमलेश

महेश राजपूत ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष और महापौर में सेटिंग हो गई है, इस पर कमलेश अग्रवाल ने महापौर से पूछा कि आप मुझे क्या समझते हैं, महापौर ने कहा कि छोटे भाई और मित्र। कमलेश ने फिर पूछा कि क्या मैंने आज तक आपसे कोई काम बोला है? मैं अपने साथी को बताना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई सेटिंग नहीं है।

अध्यक्ष ने ये दिए निर्देश

आसंदी से अध्यक्ष ने निगमायुक्त को निर्देश दिए जिसमें सभी अधिकारी पार्षदों के फोन अनिवार्य रूप से उठाएं और शिकायतों का निराकरण करें। सभी पार्षदों को जोनों में होने वाले कामों की सूची दें। सभी पार्षदों को 10-10 लाइट दें। वार्डों में वार्ड कार्यालय न होने की स्थिति में सामुदायिक भवन में वार्ड कार्यालय की अनुमति दें।

विश्वनाथ दुबे की प्रतिमा स्थापना की स्वीकृति पर मुकेश राठौर ने जताया आभार

पूर्व महापौर विश्वनाथ दुबे की प्रतिमा स्थापना को मंजूरी मिलने पर पूर्व पार्षद मुकेश राठौर ने नगर सत्ता के प्रति अपना आभार जताया है। उन्होंने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू व अध्यक्ष रिंकू विज,नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के प्रति अपना आभार जताया है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा पैसे ले लो लेकिन...

अनुपम जैन ने कहा कि उनके वार्ड में जगह- जगह कचरा डंपिंग प्लेस बना दिए हैं जिससे हजारों परिवार हलाकान हैं। सफाई श्रमिक निर्धारित संख्या में नहीं होते,इसके नाम पर जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। उन्होंने यह कहकर सनसनी फैला दी कि सफाई श्रमिक मांगने पर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पैसे ले लें मगर सफाई श्रमिक न मांगें। निगम में अधिकारी राज चल रहा है पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं है।

शहर को साफ पानी देने की उठी मांग

भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महापौर ने कहा था कि 6 महीने में शहर को लंदन जैसा विकसित करेंगे तो बताएं कि शहर कितना विकसित हो चुका है। नर्मदा जल के लिए जब महापौर ने कहा कि हमारा टारगेट वे 1 लाख लोग हैं जिन्हें नर्मदा जल नहीं मिल रहा है तो जीतू ने कहा कि जिन डेढ़ लाख को पानी मिल रहा है उन्हें साफ पानी देना पहले सुनिश्चित करें।

पीएम आवास के खस्ताहाल का विडियो दिखाया

शफीक हीरा काफी मुखर रहे उन्होंने राजीव आवास योजना के तहत लेमा गार्डन के आवासों की जर्जर स्थिति पर अध्यक्ष की आसंदी के पास जाकर वीडियो दिखाया जिसमें इन आवासों की जर्जर स्थिति दिख रही थी। उन्होंने जांच करवाने की मांग की तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की। इस पर जब विपक्ष ने उन्हें टोका तो वे बिफर गए और कहा कि गरीब की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है।