विंडसर हिल में होली पर फायर वाहनों के दुरूपयोग पर निगम उलट-पलट, जुर्माना वसूला
ग्वालियर। होली पर फायर बिग्रेड वाहनों का विंडसर हिल्स में दुरूपयोग के मामले में निगम ने पहले आप नेता रूचि गुप्ता को नोटिस दिया। बाद में कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती बताकर पलटी मारते हुए सोसायटी से 5000 का जुर्माना वसूल किया। मामले में कुछ दिन पहले निगम अधिकारियों ने खुद फायर वाहनों को पानी के किल्लत होने पर देने की बात बताई गई थी।
शनिवार को फायर ऑफिसर विवेक दीक्षित द्वारा नोटिस देकर जुर्माना व गलती से नोटिस आप नेता रूचि राय को देने पर सफाई दी। हालांकि मामले में सोशल मीडिया पर जारी वीडियों व अन्य में फायर वाहनों के दुरूपयोग को लेकर विंडसर हिल के रहवासियों को जमकर होली खिलाते हुए दिखाया गया था और निगम वाहनों से जारी तेज बौछार पर हुरियारों ने जमकर रेन डांस भी किया था। जबकि उक्त फायर बिग्रेड का उपयोग सिर्फ आग बुझाने के अलावा आपदा प्रबंधन में किया जाता है।
जानकारों का कहना है कि मामले में आप नेता द्वारा पानी मांगने को लेकर निगमायुक्त किशोर कान्याल से पानी के टैंकर मांगे जाने की खबर भी बाहर आई थी और उसी के बाद कार्रवाई की शुरूआत होने पर सोसायटी को दोषी बनाकर मामले को रफादफा कर दिया गया है।