चीन की वुहान प्रयोगशाला से ही निकला था कोरोना वायरस, फिर दुनिया में फैला

चीन की वुहान प्रयोगशाला से ही निकला था कोरोना वायरस, फिर दुनिया में फैला

वाशिंगटन। कोरोना वायरस की वजह से अभी तक दुनिया में 70 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं और अरबों डॉलर के कारोबार और अर्थव्यवस्था का नुकसान हुआ है। वहीं इसकी उत्पत्ति को लेकर पिछले 3 सालों से भी बहस जारी है। इस बीच अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने अपनी एक रिपोर्ट को अपडेट करते हुए दावा किया है कि कोविड-19 महामारी चीन की वुहान की प्रयोगशाला से निकले वायरस की वजह से ही फैली है। ज्ञात हो कि कोविड-19 सबसे पहली बार चीन के वुहान शहर में पाया गया था और फिर जंगल की आग की तरह पूरी दुनिया में फैल गया था। अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट को नई इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है।

कौन से हैं सबूत, इसकी नहीं दी जानकारी

अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की नई रिपोर्ट की अपनी पुरानी रिपोर्ट से थोड़ी अलग है, जिसमें पहले कहा गया था कि फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि वायरस की उत्पत्ति कैसे हुई है? हालांकि, नई रिपोर्ट में वायरस के प्रयोगशाला से लीक होने का दावा किया गया है, लेकिन विभाग ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उसके हाथ में ऐसी कौन सी इंटेलिजेंस रिपोर्ट लगी है, जिसके आधार पर उसने अपनी पुरानी रिपोर्ट को अपडेट किया है।