देश में ‘5 हफ्तों में 9 गुणा’ तक बढ़ा कोरोना संक्रमण

देश में ‘5 हफ्तों में 9 गुणा’ तक बढ़ा कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1590 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है, 6 संक्रमितों की मौत भी हुई है। 146 दिनों में यह कोरोना के एक दिन का सबसे अधिक केस है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले पांच हफ्तों में देश में संक्रमण के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी आई है। संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड से मुकाबले के लिए चार टी (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण) और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर विशेष ध्यान दें। देश में ओमिक्रॉन के एक्सबीबी.1.16 सब-वैरिएंट को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।

कम समय में अधिकतर लोग आ रहे हैं चपेट में

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से ओमिक्रॉन के म्यूटेटेड वैरिएंट्स की प्रकृति है, उसके कारण कम समय में ही अधिकतर लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

घबराएं नहीं, आसानी से ठीक हो रहे हैं ज्यादातर लोग

विशेषज्ञ कहते हैं, कोरोना के केस भले ही बढ़ रहे हैं पर ज्यादातर लोग आसानी से ठीक हो रहे हैं, अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम लोगों को हो रही है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

सक्रिय मामलों की संख्या 8600 के पार

देश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8600 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अनुसार फरवरी के दूसरे-तीसरे सप्ताह में 108-115 डेली केस रिपोर्ट किए जा रहे थे, वहीं मार्च के तीसरे सप्ताह तक औसत मामले 1000 से ऊपर हो गए हैं। गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से लगातार संक्रमण के मामले 1100 से अधिक रिपोर्ट हो रहे हैं।

तैयारियों की समीक्षा करेगी सरकार: केंद्र सरकार कोविड-19 और मौसमी इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी समीक्षा की योजना बना रही है। सभी जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों के इस कवायद में भाग लेने की उम्मीद है।