एनओसी के एवज में 50000 की रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक गिरफ्तार

एनओसी के एवज में 50000 की रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को 60 वर्षीय लोकसेवक प्रवीण जैन पिता स्वर्गीय खेमचंद जैन को रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि आरोपी को यहां श्रम शिविर स्थित सहकारिता कार्यालय के भीतर से गिरफ्तार किया गया है। ट्रेप दल ने आरोपी द्वारा पीड़ित से ली गई 50 हजार की रिश्वत राशि उसी के बेग से बरामद की है। एनओसी जारी करने के एवज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ आरोपी यहां वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक और परिसमापक विश्वास गृह निर्माण संस्था सांवरिया नगर, इंदौर के रूप में पदस्थ है।

डीएसपी ने बताया कि दरअसल, 25 वर्षीय कुशाग्र शर्मा पिता स्वर्गीय ब्रजमोहन शर्मा निवासी सांवरिया नगर, इंदौर ने उक्त लोक सेवक प्रवीण जैन के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि शिकायतकर्ता को विश्वास गृह निर्माण सोसायटी में विक्रेता महेश राजपूत से एक प्लॉट क्रय करना है। इस प्लाट की रजिस्ट्री के लिए उसे विश्वास गृह निर्माण सोसायटी के परिसमापक से अनापत्ति 'एनओसी' प्राप्त करने की आवश्यकता थी।

एनओसी प्रदान करने के लिए सोसायटी के परिसमापक प्रवीण जैन ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की है। शिकायत जांच में सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को पहली क़िस्त और अग्रिम राशि पचास हजार रुपए लेते हुए दबोचा है।