तमिलनाडु के सीएम के बेटे का विवादित बयान, सनातन धर्म बीमारी जैसा, इसे खत्म करें

तमिलनाडु के सीएम के बेटे का विवादित बयान, सनातन धर्म बीमारी जैसा, इसे खत्म करें

चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे) ने सनातन धर्म को समानता एवं सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए। उदयनिधि ने सनातन की तुलना कोरोना, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की। स्टालिन ने कहा- ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि खत्म किया जाना चाहिए। तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवं कलाकार संघ की शनिवार को आयोजित बैठक को तमिल में संबोधित करते हुए उदयनिधि ने कहा सनातन का क्या अभिप्राय है? यह शास्वत है, जिसे बदला नहीं जा सकता, कोई सवाल नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि सनातन ने लोगों को जातियों के आधार पर बांटा है।

कांग्रेस ने किया किनारा

सनातन पर उदयनिधि के बेटे के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। वहीं, दिल्ली के एक वकील ने स्टालिन के खिलाफ एफआईआर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया कि वे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कानूनी कदम उठाने के बारे में विचार कर रहे हैं। इस पर उदयनिधि ने कहा- मैं किसी भी कानूनी चुनौती के लिए तैयार हूं। हम ऐसी भगवा धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

भाजपा हुई हमलावर

गठबंधन वोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन जितना वे सनातन धर्म के खिलाफ बोलेंगे, उतने ही कम होते जाएंगे। - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

उदयनिधि के बयान से मोहब्बत की दुकान का असली किरदार अब पूरी तरह उजागर हो गया है। ये कोई आइसोलेशन में दिया गया बयान नहीं है। मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक के ठीक 24 घंटे बाद उन्होंने यह बयान दिया। - सुधांशु त्रिवेदी,भाजपा सांसद