डांडिया रास सीजन-2 में थिरकने तैयार प्रतिभागी

डांडिया रास सीजन-2 में थिरकने तैयार प्रतिभागी

जबलपुर। नवरात्र के दूसरे दिन ढोल की थाप और डांडियों की खनक से सारा परिसर गूंज उठा। यह नजारा था सोमवार की शाम पीपुल्स-अशोक हॉल स्कूल गरबा के डांडिया रास सीजन-2 की रिहर्सल का, जिसमें प्रतिभागी पूरे जोश के साथ डांडिया खेलते हुए माँ की भक्ति करते हुए दिखे। दो दिन तक चलने वाला डांडिया रास सीजन-2 का शुभारंभ मंगलवार शाम 7 बजे नगर के महापौर जगत बहादुर अन्न सहित आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

इसके बाद गरबा उत्सव में प्रशिक्षण प्राप्त किए लोगों में से कुछ चुनिंदा लोग विशेष प्रस्तुति देंगे। एब्रोस प्रोडक्शन वेडिंग एडं इवेंट के बैनर तले आयोजित हो रहे डांडिया रास में झूमने के लिए युवक-युवतियों में जबर्दस्त उत्साह है। गरबा महोत्सव में प्रतिभागियों के अलावा अभिभावकों में खासा उत्साह बना हुआ है। शहर का यह ऐसा पहला गरबा महोत्सव है जहां अभिभावकों को पार्टिसिपेट करने के लिए अलग से समय निर्धारित किया गया है। यही वजह है कि प्रतिभागियों के परिजन भी बुलंद हौसले के साथ महोत्सव में अपने हुनर को दिखा सकेंगे।

किड्स से यूथ तक को पुरस्कार

पीपुल्स के गरबा महोत्सव की खास बात ये है कि इस बार 100 से अधिक पुरस्कार प्रतिभागियों को दिए जाएंगे। किड्स से लेकर यूथ, कपल से लेकर डांडिया व बेस्ट परफार्मेंस के अलग पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल को दो दिनों तक आकर्षक सजावट के साथ ढोल, बैंड, बेस्ट म्युजिक के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।