जबलपुर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय सीमा पर पूर्ण कर शीघ्र हो लोकार्पित : सांसद

जबलपुर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय सीमा पर पूर्ण कर शीघ्र हो लोकार्पित : सांसद

जबलपुर। डुमना स्थित एयरपोर्ट के विस्तारीकरण एवं आधुनिकीकरण के कार्य को समय सीमा में पूरा किया जाए। इस हेतु लोकसभा के मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह ने दिल्ली स्थित अपने चेम्बर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उल्लेखनीय है कि सांसद श्री सिंह के प्रयासों से डुमना एयरपोर्ट में लगभग 450 करोड़ की लागत से रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, वॉच टॉवर के साथ ही आधुनिकीकरण के कार्य हो रहे है और इन कार्यो को गति के साथ पूर्ण किया जाए इसके लिए सांसद श्री सिंह लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में उन्होंने एएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों से चर्चा की। सांसद श्री सिंह ने बताया कि जबलपुर एयरपोर्ट आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त होने के साथ ही बड़े विमानों के उतरने के लिए उपयुक्त हो इसके लिए प्रयासों के फलस्वरूप केंद्र सरकार ने लगभग 450 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी जिसके साथ ही निर्माण कार्य हो रहे है और अब इन्हें तेजी के साथ पूरा किया जाए इस हेतु एएआई के सिविल एवं इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है जिसमे तय किया है कि आगामी 5 मार्च को एएआई के अधिकारियों की टीम जबलपुर आकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेगी और तय समय सीमा में इसे पूरा करने हेतु रूपरेखा बनाई जाएगी।

1 से 3 मार्च के बीच कर लें निरीक्षण

सांसद श्री सिंह ने बताया कि जबलपुर के एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के साथ ही उसके विस्तारीकरण का कार्य भी किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रनवे को पूरी लंबाई का बनाया जाना प्रस्तावित था और इसका निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण जो गया है सिर्फ डीजीसीए का निरीक्षण होना शेष है अत: अधिकारियों से चर्चा कर तय किया है कि आगामी 1 से 3 मार्च के मध्य डीजीसीए रनवे का निरीक्षण कर ले ताकि इसका कार्य पूरा होते ही एयरपोर्ट पर एयरबेस 321 जैसे बड़े विमान भी उतर सके। श्री सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर एटीसी टॉवर एवँ फायर ब्रिगेड बिल्डिंग का निर्माण तय समयसीमा 31 मार्च 2023 तक पूरा किये जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में एएआई के सिविल एवं इंजीनियरिंग विभाग के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर जी प्रभाकरण एवं जीएम सतीश गुप्ता उपस्थित थे।