डीआईजी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक फांसी पर झूला, मौत
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन में पदस्थ रहकर डीआईजी ऑफिस में ड्यूटी करने वाले आरक्षक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में पदस्थ छुट्टन टेलर के घर के पास रांझी निवासी आरक्षक सचिन कनौजिया अपनी मां और भाई के साथ रहता था। लगभग 1 साल पहले सचिन कनौजिया के पिता की मौत होने पर पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। सचिन डीआईजी कार्यालय में ड्यूटी करता था। रविवार की शाम वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था, जहां से वह घूमकर घर आया और उसकी मां ने जब उसने खाना खाने के लिए कहा, तो उसने इंकार किया और उसने कहा कि वह आंगन में सोएगा।
शराब पीने के बाद घर छोड़ने गए थे
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतक आरक्षक सचिन के दोस्तों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि रात को हम सभी ने शराब पी थी। शराब अधिक होने के कारण सचिन को उसके घर छोड़ने गए थे। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
डॉग बांधने वाली चेन से लगाई फांसी
सचिन अपने घर के आंगन में लेटा था, जहां उसने पंखे के लिए लगे एंगल में डॉग बांधने वाली चेन से फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया। जब उसकी मां की नजर पड़ी, तो उन्होंने क्षेत्रीयजन को सूचना दी, सभी उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
गौर पुल से युवक ने लगाई नदी में छलांग
गौर नदी पर बने पुल से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। बरेला पुलिस ने बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक युवक ने पुल से गौर नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकालकर पीएम के लिए भिजवाते हुए शिनाख्त शुरू की। मृतक की पहचान बरेला के खमरिया निवासी सूरज चौधरी के रुप में की गई। जिसके परिजन को सूचना दी गई। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।