दस हजार से अधिक वाले बकायादारों के कटेंगे कनेक्शन, 25 हजार की बनी सूची

दस हजार से अधिक वाले बकायादारों के कटेंगे कनेक्शन, 25 हजार की बनी सूची

ग्वालियर। बिजली का बिल जमा किए बगैर आप बिजली का आनंद ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं कभी भी आपका बिजली कनेक्शन कट सकता है। बिना बकाया भुगतान कर बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं की बिजली कंपनी ने कुंडली तैयार कर ली है और अब जल्द इनके खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई प्रारंभ होेने वाली है। बकायादारों की बात की जाए तो इनकी संख्या थोड़ी बहुत नहीं बल्कि हजारों में है। अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार अब दस हजार रुपए से अधिक बकाया वालों पर यह कार्रवाई होगी। ग्वालियर जिले में कुल 2.80 लाख उपभोक्ता हैं और इनमें से 25000 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर कंपनी का 10 हजार रुपए से अधिक का बिल बकाया है और यह बार-बार रिमाइंड करने के बाद भी पैसा जमा नहीं कर रहे हैं, अब देखना यह है कि यह कार्रवाई कब से प्रारंभ होगी और कंपनी कितना राजस्व वसूल कर पाती है, क्योंकि अगर इन्हीं बकायादारों की पहली सूची के राजस्व की बात की जाए तो बिजली कंपनी का कम से कम 25 करोड़ रुपए उपभोक्ताओं पर हैं।

मार्च के महीने में रहता था वसूली पर फोकस

बिजली कंपनी की टीमें वैसे हर साल मार्च के महीने में बकाया वसूली एवं कनेक्शन काटने की कार्रवाई करती हुई नजर आती थी, लेकिन लगातार बढ़ते राजस्व के घाटे की वजह से इस बार नवम्बर के महीने में कार्रवाई प्रारंभ होने जा रही हैं। कंपनी के अधिकारी अब आपको जल्द ही फील्ड में नजर आएंगे, हालांकि कंपनी के पास सुरक्षा नहीं होने के कारण कई बार यह अभियान प्रारंभ ही नहीं हो पाता है। कई क्षेत्रों तो ऐसे हैं जहां पर सरेआम बिजली चोरी होती है, लेकिन अधिकारी जानकर भी वहां पर टीम नहीं भेजते है क्योंकि यहां पर टीम के साथ मारपीट तक दी जाती है।

95 के खिलाफ बने बिजली चोरी के प्रकरण

बिजली कंपनी ने चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी के चलते शुक्रवार को सभी जोन में टीमें कार्रवाई करती हुई नजर आईं, शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक 900 उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग की गई और 95 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई और विद्युत अधिनियम के तहत इन पर मामला दर्ज किया गया।

एमडी के दिखे सख्त तेवर, कइयों पर बरसे

बिजली कंपनी के एमडी हाल ही में ग्वालियर प्रवास पर आए थे, इस दौरान उन्होंने तीखे तेवर अपनाते हुए अधिकारियों से कहा था कि कुछ भी करो पुराना राजस्व वसूल होना चाहिए। इसी की वजह से अधिकारी अपने ऊपर होने वाली कार्रवाई से बचने एवं राजस्व के टारगेट को पूरा करने के लिए कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई शुरू करने जा रहे हैं और यह कार्रवाई केवल ग्वालियर के सिटी सर्किल में ही नहीं बल्कि पूरे संभाग में होने वाली है। एमडी श्री मिश्रा ने बढ़ते राजस्व के चलते कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी।

आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

बिजली कंपनी द्वारा शनिवार को शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आनंद नगर ए ब्लॉक, नवग्रह मंदिर के पीछे, शिव नगर, समर्थ स्कूल, तिकोनिया पार्क, मोतीझील, चंबल कॉलोनी, शिव शक्ति नगर, मूर्तिकार पहाड़ी, आनंद नगर, शुक्ला प्लांट, रजमन नगर, कैलाश नगर, यादव कॉलोनी, गरगज कॉलोनी, बहोड़ापुर, गालव नगर, अपना नगर कॉलोनी के साथ ही सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शारदा विहार, जज पहाड़ी, बैंक कॉलोनी, मधुवन इंक्लेव, यूनिवर्सिटी कैंपस, आरआई ट्रेंिनंग सेंटर आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक हरकोटासीर, शीतल तिल्ली फैक्ट्री के साथ ही सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक प्रभा होटल, ए, बी ब्लॉक, ग्वालियर ग्लोरी वाली लाइन, हरिशंकर पुरम, श्रीराम कॉलोनी आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

बिजली चोरों पर कार्रवाई की जा रही है, इसके साथ ही अब हम 10 हजार रुपए से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने जा रहे हैं। सिटी सर्किल में इस श्रेणी में 25 हजार उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है, इसके लिए टीमें बनाई जा रही हैं। नितिन मांगलिक, जीएम बिजली कंपनी सिटी सर्किल