कांग्रेस आदिवासियों को उनकी जमीनों का वास्तविक हक दिलाएगी: राहुल गांधी

शहडोल जिले के ब्यौहारी में जन आक्रोश यात्रा का समापन

कांग्रेस आदिवासियों को उनकी जमीनों का वास्तविक हक दिलाएगी: राहुल गांधी

शहडोल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए आदिवासी सिर्फ ‘वनों के वासी’ हैं, जबकि कांग्रेस उन्हें जमीन का मालिक मानते हुए उन्हें उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सदा आदिवासी बोलती है, जबकि भाजपा वनवासी शब्द का उपयोग करती है।

तेंदूपत्ता तोड़ने वालों की मजदूरी बढ़ाएंगे:

राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस मप्र में सत्ता में आई तो महिलाओं को उनके बैंक खातों में प्रतिमाह 1,500 रुपए मिलेंगे। रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपए, 100 यूनिट तक बिजली मुμत मिलेगी और तेंदूपत्ता तोड़ने वालों की मजदूरी बढ़ाकर 4,000 रुपए की जाएगी। काम जातिगत जनगणना: राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो पहला काम जातिगत जनगणना कराना होगा।

शिवराज ने साधा निशाना:

वहीं, राहुल के दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी जी आप मप्र बार-बार आइए,लेकिन ‘हाथ’ को जनता का साथ नहीं मिलना है।