कांग्रेस ने रैली निकाली और ऊर्जामंत्री के बंगले के सामने सुंदरकांड का किया पाठ

कांग्रेस ने रैली निकाली और ऊर्जामंत्री के बंगले के सामने सुंदरकांड का किया पाठ

ग्वालियर। कांग्रेस ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के 38 नंबर बंगले के बाहर सुंदरकांड का पाठ किया। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली थी। कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने यह धरना और रैली सेवानगर में शराब की दुकान खोले जाने के खिलाफ मांग करते आ रहे हैं। कांग्रेस की मांग है कि सेवानगर सहित अन्य स्थानों से शराब की दुकानें हटाई जाएं। कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन के तहत पड़ाव पुल से रेसकोर्स रोड स्थित बंगला नंबर 38 तक पहुंचकर सुंदरकांड का पाठ किया। जल्द से जल्द सेवानगर की शराब दुकान को हटाया जाए। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ब्लॉक एक, दो और तीन से आए कार्यकर्ताओं ने प्रद्युम्न को सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड में हिस्सा लिया। सुनील शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार गली-मोहल्लों में शराब की दुकानें खोलती जा रही है इस पर तुरंत रोक लगाई जाए। सुनील का कहना है कि एक तरह से विधानसभा क्षेत्र में नशे की लत युवा और बच्चों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने रैली और सुंदरकांड में आर्इं महिलाओं का भी स्वागत किया । सुंदरकांड के वक्त प्रद्युम्न सिंह तोमर से कहा गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता के दौरान आप सदैव शराब की दुकानों का विरोध करते रहे हैं। लेकिन अब शांत क्यों ? सुंदरकांड में मुख्य रूप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल अमर सिंह माहौर हरिओम शर्मा महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रश्मि पवार, मीनू परिहार संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव वरिष्ठ नेता नत्थू सिंह जादौन, जेएच जाफरी पार्षद सुरेंद्र चौहान अरुण कुशवाहा पीपी शर्मा मनीष, मनोज राजपूत रामू कुशवाह सहित मौजूद थे।