कांग्रेस पापों के दलदल में फंसी, निकलने की कोशिश में और धंसेगी
झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मप्र के झाबुआ जिले में थे। चुनावी शंखनाद करते हुए उन्होंने जनजातीय सम्मेलन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके दोस्तों की दो ही ताकत हैं। एक जब कांग्रेस सत्ता में रहती है तो यह लूटने का काम करती है और जब सत्ता से बाहर होती है तो लड़ाने का काम करती है। लूट और फूट कांग्रेस की आॅक्सीजन है। मोदी ने कहा कि 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई है, अब 2024 में इसका सफाया तय है। उन्होंने यहां लगभग 7500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य नेता भी मौजूद थे। भाजपा 370 सीटें जीतेगी : प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार अकेला कमल का निशान 370 सीटें पार करेगा, लेकिन यह होगा कैसे? उन्होने कहा कि आपको एक जड़ी-बूटी देता हूं। पिछले तीन चुनाव में अपने-अपने पोलिंग बूथ का हिसाब निकालो और इस बार पिछली बार से 370 वोट अधिक लाओ। यानी इस बार हर पोलिंग बूथ पर 370 नए वोट जुड़ने चाहिए। बच्चे से कहा- हाथ नीचे कर लो, आपका प्यार मिल गया: सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी ओर हाथ हिलाने वाले बच्चे से कहा कि मुझे तुम्हारा प्यार मिला, बेटा। कृपया अपना हाथ नीचे कर लो, नहीं तो दर्द होने लगेगा। हितग्राहियों से संवाद : प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो से संवाद किया। उन्होंने आहार अनुदान योजना के हितग्राही गोरा बाई सहरिया, रामी बाई सहरिया, वास्तो बाई सहरिया से संवाद किया। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के हितग्राही प्रकाश वसुनिया, रुखमा बाई डामोर से संवाद किया।
मप्र को 24 गुना पैसा रेलवे के विकास के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में इस समय 24 गुना पैसा रेलवे के विकास के लिए मध्य प्रदेश भेजा जा रहा है। आज लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। लगभग इतनी ही राशि के नेशनल हाईवे का भी लोकार्पण हुआ है। प्रदेश में 45 लाख परिवारों को घर: प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश और केंद्र की सरकार ने मिलकर प्रदेश में 45 लाख परिवारों को घर दिया है, 65 लाख से अधिक परिवारों को नल के कनेक्शन मिले हैं।
कार्यक्रम की झलकियां
- पीएम मोदी सभा स्थल में लगभग 40 मिनट देरी से पहुंचे।
- खुले वाहन में सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंचे।
- पीएम मोदी को यहां की परंपरागत आदिवासी झुलडी व पगड़ी पहनाई गई और तीरक मान भेंट किया गया।