कांग्रेस का मतलब बर्बरता की गारंटी, विकास का ‘लापता मॉडल’ था : मोदी
दमोह-गुना-मुरैना में बोले पीएम- कांग्रेस में रिमोट से चलते थे पीएम और अध्यक्ष!
दमोह/मुरैना/गुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह, मुरैना और गुना की चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर हमले किए। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान भद्दा बताते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के बड़े नेता कितना नीचे गिरेंगे। छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी है और राजस्थान में कांग्रेस के कुकर्मों की ‘लाल डायरी’ है। कांग्रेस का मतलब है ‘बर्बरता की गारंटी’। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल। कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित होते हैं। उस समय प्रधानमंत्री भी रिमोट से संचालित होते थे। इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रिमोट से चल रहे हैं। जब रिमोट काम करता है, तो सनातन (धर्म) को गाली देते हैं। कल, जब रिमोट काम नहीं कर रहा था, तो उन्होंने पांडवों के बारे में बात की और कहा कि पांच पांडव हैं भाजपा में, हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं। दमोह के इमलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमने राम मंदिर बनाया तो चार करोड़ गरीबों के घर भी बनाए हैं, यह भी याद रखिए। मैंने कांग्रेस की भ्रष्ट मशीन के टायर पंचर किए। आज मजाल नहीं कि केंद्र गरीबों के लिए जो पैसे भेजे और कोई पंजा उसे बीच में लूट ले। हमने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर यह लूट खत्म कर दी। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने पर कांग्रेस मोदी को दिन में 100 बार गालियां देती है। जबकि, गालियां देने वाले किसी न किसी केस में फंसे हैं और जमानत पर जिंदगी गुजार रहे हैं।
पीएम आज सतना, छतरपुर और नीमच में:
पीएम 9 नवंबर को प्रात: 11:00 बजे सतना, दोपहर 1:00 बजे छतरपुर व 4:30 बजे नीमच में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम बुंदेली में बोले- सबई जनों को राम-राम:
पीएम ने दमोह में बुंदेली में कहा ‘सबई जनों को राम राम’। मंच पर केंद्रीय मंत्री द्वय वीरेंद्र खटीक व प्रहलाद पटेल, मंत्री गोपाल भार्गव सहित तीन जिलों के प्रत्याशी मौजूद रहे। गुना की सभा में अशोकनगर एवं शिवपुरी की विधानसभाओं के प्रत्याशी शामिल हुए। आमसभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा सांसद केपी यादव एवं रोडमल नागर शामिल हुए।
सड़क-बिजली-पानी और रोजगार लापता:
गुना में मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मप्र में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल। बिजली-लापता, सड़क-लापता, पानी-लापता, रोजगार-लापता, गरीबों का घर लापता। इस लापता मॉडल में विकास भी लापता था। कांग्रेस राज में नौजवानों का भविष्य लापता था। किसानों का कल्याण लापता था।
ओआरओपी के लिए दिए 70 हजार करोड़:
मुरैना में पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के लिए 500 करोड़ रखे, हमने पूर्व सैनिकों को 70 हजार करोड़ रुपए दिए। उन्होंने कांग्रेस पर रक्षा बलों के लिए योजना लागू करने में देरी करने का आरोप लगाया।