कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसाया, 100 साल सत्ता के लिए तरसाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने नीमच, सतना, छतरपुर में की सभाएं, वोटर्स से कहा-
छतरपुर/सतना/नीमच। 17 नवंबर को होने वाले विस चुनाव के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मप्र में एक दिन में सतना, छतरपुर और नीमच में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा और कांग्रेस की कमियां बताईं। छतरपुर में मोदी ने कांग्रेस को देश की प्रगति को रिवर्स गियर में ले जाने के लिए माहिर बताते हुए लोगों से उसे कम से कम 100 साल के लिए सत्ता से तरसाने को कहा। उन्होंने ने कहा, जिस तरह रिवर्स गियर में गाड़ी हमें पीछे ले जाती है, उसी तरह कांग्रेस अच्छे शासन को बुरे शासन में बदलने में माहिर है। उनकी नजर बुंदेलखंड की 26 विस सीटों पर थी।
पानी के लिए कुछ नहीं किया
मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस मप्र में सत्ता में थी, तब उसने 100 वर्ष पहले जल स्रोतों की समृद्ध विरासत वाले बुंदेलखंड की जल समस्याओं के लिए कुछ नहीं किया। लोग पानी के लिए तरसते रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कोरोना वायरस काल में गरीबों के बच्चों को भूखा नहीं सोना पड़ा।
गुलामी की मानसिकता
मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस को न तो देश का विकास समझ आया और न ही देश की विरासत से उसका कोई लेना-देना है। खजुराहो में हुई जी- 20 बैठकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार होती तो उसके लिए पूरा देश दिल्ली से शुरू होता और दिल्ली में खत्म होता है।
राम को काल्पनिक बताया था
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण रोकने के लिए भगवान राम को काल्पनिक चरित्र बताया। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का भी विरोध किया था। उसने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का भी विरोध किया ।
सतना में बोले- ये मोदी है, जिसने चार करोड़ घर बनाए, खुद के लिए घर नहीं
मोदी ने सतना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले बघेली में उपस्थित लोगों को प्रणाम किया। पीएम की सतना की सभा ने विंध्य की 30 सीटों को कवर किया। उसमें सतना की 7 तो रीवा जिले की 8 सीट शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जो गालियां पड़ रही हैं उसका कारण काली कमाई की दुकानों को बंद करना है। उन्होंने कहा- जिन्हें अभी भी घर नहीं मिला है, उन्हें मोदी की गारंटी है कि उनका घर भी बनेगा। ये मोदी है, जिसने 4 करोड़ घर बनाए,खुद के लिए घर नहीं बनाया।
नीमच में कहा- कांग्रेस की नीति, फूट डालो राज करो
मालवा-निमाड़ की 66 सीटों पर फोकस करते हुए नीमच में मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति फूट डालो, राज करो की है। इनकी कुनीति से देश में आतंक और अराजकता को बढ़ावा मिला। आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण का जज्बा एक परिवार की भक्ति में कुचल दिया।
मोदी की एक ही संभाग में दो रैलियां हुई हैं। उनमें काफी लोग थे, इसका फर्क तो पड़ेगा और राजनीतिक दृष्टि से इसके अलग मायने निकाले जा रहे हैं। लगता है कि भाजपा कुछ प्रत्याशियों को कमजोर मान रही है इसलिए दो सभाएं हो चुकी हैं। -मुकेश सहारिया, निवासी नीमच