कांग्रेस सीएम की कुर्सी के लिए नहीं, बेटों को राज दिलाने के लिए लड़ रही : मोदी
रतलाम में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की चुनावी सभा
रतलाम। पीएम नरेंद्र मोदी ने मप्र में विस चुनाव से पहले शनिवार को कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को नाम लिए बिना उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अभी दिख रहा घमासान तो सिर्फ ट्रेलर है। दोनों की लड़ाई सिर्फ इस बात की है कि किस का बेटा मप्र कांग्रेस पर कब्जा करेगा। कांग्रेस केवल परिवारवाद का परचम लहरा सकती है। मोदी रतलाम, धार और उज्जैन की नौ विस क्षेत्रों के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उपस्थित थे। मोदी रविवार को सिवनी और खंडवा में जनसभा करेंगे।
मोदी और शिवराज में दिखी अच्छी जुगलबंदी
सभा के दौरान मंच पर पीएम और सीएम आसपास की कुर्सियों पर बैठे। दोनों के बीच अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली। पीएम ने सीएम चौहान के कार्यों और लाड़ली बहना योजना की प्रशंसा की। मप्र में फिर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
3 दिसंबर को रतलामी सेव और लड्डू खाएंगे
अपने संबोधन की शुरुआत में मोदी ने कहा कि रतलाम आएं और यहां की सेव नहीं खाएं, तो उसे रतलाम आया नहीं माना जाता। 3 दिसंबर को जब भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मनेगा, तो लड्डू के साथ रतलामी सेव भी खूब खाया जाएगा
\विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम के संबोधन के पहले कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने देश और प्रदेश के विकास तथा जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लोगों से पूछा-क्या कांग्रेस ने प्रदेश का विकास किया?, हाथ उठाकर लोगों ने कहा-नहीं। सीएम ने यह भी पूछा कि गरीब कल्याण, बहनों और किसानों के लिए क्या कांग्रेस ने योजना बनाई?, आवाज आई नहीं-नहीं। सीएम ने पूछा-हमने कैसी सरकार बनाई, आवाज आई-अच्छी। सीएम ने फिर पूछा-तो भाजपा को जिताना चाहिए..। लोगों के बीच से आवाज आई...हां। सीएम ने कहा सब उम्मीदवारों को आशीर्वाद देंगे, लोगों ने हाथ उठाकर भरोसा दिलाया