कांग्रेस सरकार ने 15 महीने की सरकार में खोल दिया था भ्रष्टाचार का कारखाना: केंद्रीय मंत्री सिंधिया
चंबल नदी से पानी लाने व एलिवेटेड रोड दूसरे फेस सहित 1530 करोड़ की योजनाओं का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
ग्वालियर। प्रदेश में जब 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने ग्वालियर के विकास के लिए एक चवन्नी नहीं दी, कोई विकास की योजना तक नहीं बनाई। कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार का कारखाना खोल दिया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना को चुनौती नहीं अवसर मानकर भारत को विश्व शिखर पर पहुंचाया। यदि कोरोना में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो आपका हमारा जीवन क्या होता, क्योंकि कांग्रेस की सरकार तो कोरोना से पहले ही आईफा अवार्ड के लिए इंदौर पहुंच गई थी, उनके एक तरफ अभिनेता तो दूसरी तरफ अभिनेत्री थी। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 380 करोड़ से चंबल नदी से पानी लाने व 926 करोड़ से एलिवेटेड रोड के दूसरे फेस सहित 1530 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करते हुए कही। शुक्रवार को महाराज बाड़े पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ंिसधिया ने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई माधवराव सिंधिया वृहद स्ािंचाई योजना के बारे में कहा कि ये 6600 करोड़ की योजना है, जिसकी पहली किस्त 2106 करोड़ के लिए शिलान्यास हो चुका है। वहीं ग्वालियर विधानसभा में सागरताल रोड पर बनने वाले एसडीएम-तहसील कार्यालय सहित अन्य के 88 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करते हुए कहा कि ग्वालियर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। थीम रोड प्रदेश की सबसे सुंदर रोड है, जहां रात के समय आप अपने परिवार के साथ घूमने जरूर जाएं। ग्वालियर की एक भी सड़क नहीं छूटेगी, 19 और सड़कों की स्वीकृति मिलने वाली है। उन्होंने कहा ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के रूप में यहां की जनता को एक ऐसा जनसेवक मिला है जो अपनी ंिचता कभी नहीं करता, हमेशा गरीब शोषित, पीड़ित एवं वंचित लोगों की च्ािंता करता है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अब ग्वालियर बदल रहा है, विकास की नई राह पर चल पड़ा है। ग्वालियर की अब औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान बनानी है, इसके प्रयास जारी हैं। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया व 7 हजार से अधिक लाड़ली बहनों का सम्मान किया। इस अवसर पर सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, सभापति मनोज तोमर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता मौजूद थे।
कांग्रेस ने किया था पिछड़ा वर्ग कमीशन लागू करने का विरोध
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मोरारजी देसाई व वीपी सिंह सरकार के समय में पिछड़ा वर्ग कमीशन लाने व लागू करने के समय विरोध किया था और पिछड़े वर्ग के लिए केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काम किया है। उन्होंने 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर अपने मत्रिमंडल में पिछड़े वर्ग के 60 प्रतिशत लोगों को स्थान दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि क्या चाहते हैं जो चुनावी उत्सव में पूरे देश में नया विषय उठाने की कोशिश कर रहे हैं। अपने कार्यकाल की बात करें, उन्होंने देश पर 65 साल राज किया है और बताएं कि उन्होंने पिछड़े वर्ग के लिए क्या किया है, साथ ही बुजुर्गों को टिकट देने पर कहा कि वे अपना देखें, कि उन्हें किसके साथ जुड़ना है।
अस्पताल में एडमिट छात्रों का सिंधिया ने जाना हालचाल
फूड पॉइजंिनंग का शिकार हुए एलएनआईपीई के छात्रों का हाल जानने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य स्ािंधिया दोपहर में हजार बिस्तर के अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने भर्ती छात्रों का हालचाल जानते हुए आश्वासन दिया कि वह जल्द स्वस्थ होकर संस्थान पहुंचेंगे। इसके साथ ही मौके पर मौजूद प्रबंधन को निर्देश दिया कि छात्रों के उपचार में कोई कोताही नहीं बरती जाए। श्री सिंधिया करीब 20 मिनट यहां रूके और लगभग सभी छात्रों से वन टू वन उन्होंने बातचीत की। फूड पॉइजंिनंग का शिकार हुए 119 छात्रों में अधिकतर ठीक होकर जा चुके हैं। वर्तमान में 15 छात्र-छात्राएं अस्पताल में भर्ती हैं, इन सभी की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।