कांग्रेस की सरकार ने पीएम आवास योजना में गरीबों के मकान बनाने में नौटंकी की: राजनाथ

नीमच में केंद्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की

कांग्रेस की सरकार ने पीएम आवास योजना में गरीबों के मकान बनाने में नौटंकी की: राजनाथ

नीमच। मालवा के नीमच में सोमवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरा मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए इस बार भी प्रदेश में सीएम शिवराज व भाजपा की सरकार को अपना भरपूर आशीर्वाद देने की बात कही। राजनाथ ने डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार ने पीएम आवास योजना में गरीबों के मकान बनाने में नौटंकी की। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। कार्यक्रम को सीएम शिवराज सिंह ने भी संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री हवाई पट्टी से सभा स्थल दशहरा मैदान पहुंचे।

शिवराज राजनीति के धोनी हैं :

राजनाथ सिंह ने कहा कि शिवराज को मैं 30 साल से जानता हूं, वह राजनीति के धोनी हैं। शुरुआत चाहे कैसी भी हो, लेकिन अच्छी फिनिशिंग देकर क्रिकेट की तरह राजनीति का मैदान जीतना जानते हैं, यह शिवराज सिंह चौहान की कला है। शिवराज के अंदर मैंने गरीबों के प्रति जो संवेदनशीलता देखी है, वैसी बिरले राजनेताओं में ही देखने को मिलती है।

‘राहुलयान’ न लॉन्च हो सका और न ही लैंड:

राजनाथ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चंद्रयान तो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतर गया, लेकिन ‘राहुलयान’ न तो लॉन्च हो सका और न ही लैंड कर सका।

भाजपा सरकार किसानों के साथ है :

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में एमपी में सूखे के हालात है। लेकिन, जल्द ही अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है। मैंने आज ही नीमच आने से पहले उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल से प्रदेश में झमाझम बारिश कराने की कामना की है। भाजपा की सरकार किसानों के साथ खड़ी है। यदि बारिश नहीं भी आई और फसलें खराब हो गर्इं, तो भी चिंता मत करना मैं बैठा हूं। जैसे पूर्व में मुआवजा दिया है, वैसे ही आगे भी दूंगा। कोई भी किसान घबराना मत। इस दौरान मंच पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. मोहन यादव, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री हरदीप सिंह डंग, मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, जनआशीर्वाद यात्रा उज्जैन प्रभारी बंशीलाल गुर्जर सहित कई नेता मौजूद रहे।