कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को ही नकार दिया :स्मृति

कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को ही नकार दिया :स्मृति

जबलपुर। हमारे पूर्वजो ने धर्म के लिए धैर्य का परिचय दिया पर कांग्रेस के पास सत्ता आई तो गांधी परिवार ने कोर्ट में पिटीशन लगाई कि रामसेतु तो है ही नही मतलब भगवान राम का अस्तित्व ही नहीं है और भगवान राम चमत्कार देखो जिसने कोर्ट में राम जी के अस्तित्व को नकारा तो आज वही परिवार मंदिर मंदिर घूम रहा है ऐसे लोगो को आगामी 17 तारीख को अपने वोट की ताकत से सबक सिखाना है। यह बात केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने केंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बड़ा पत्थर रांझी में कही। श्रीमती ईरानी ने कहा भाजपा के लोगो का कांग्रेसी उपहास उड़ाते थे कि मंदिर वही बनायेगे पर तारीख नही बताएंगे अब तो हमने भगवान रामलला का मंदिर भी बनवा लिया और 22 जनवरी की तारीख भी बता दी जिस दिन 500 से अधिक वर्षो से मंदिर के बाहर रहे हमारे रामलला भव्य मंदिर में विराजेंगे और यह पुण्य कार्य हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होगा और आप जब रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे तो अमेठी से 50 किमी दूर है आप सभी अमेठी भी जरूर आएंगे।

महिलाओ के अपमान पर कांग्रेस नेताओं के नहीं आते बयान

उन्होंने कहा कल कांग्रेस के इंडी गठबंधन के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतेश कुमार ने बिहार में महिलाओ के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी की है न उसको मैं बोल सकती हूं न आप सुन सकते है पर उनके बयान पर कांग्रेस के नेताओ को सांप सूंघ गया किसी भी नेता का कोई बयान नही आया और मप्र में तो कांग्रेस के नेता महिलाओं को माल कहते है।

5 साल में एक बार आते हैं कांग्रेस के नेता: रोहाणी

जनसभा को संबोधित करते हुए केंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी ने कहा स्मृति दीदी 2008 में दादा के चुनाव में आई थी और उसी समय दादा ने कहा था कि हर चुनाव में आपको आना है तो मैंने दीदी को बुलाया और दीदी हमारे बीच आ गई। उन्होंने कहा मैं दादा के कार्य को आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं और मैं आभारी हूँ केंट की जनता का जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मैं दीदी स्मृति जी को बताना चाहता हूं कि यहाँ कांग्रेस के नेता चुनाव के समय 5 साल में एक बार आते है फिर हराने के बाद फिर अपने व्यापार में लग जाते है।

राहुल गांधी आज करेंगे पश्चिम, उत्तर-मध्य व पूर्व में रोड शो

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार महाकौशल आ रहे हंै। गुरुवार को श्री गांधी जबलपुर आ रहे हंै। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे, और फिर शुक्रवार की सुबह सतना के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी के जबलपुर दौरे को लेकर पुलिस- प्रशासन और कांग्रेस तैयारी में जुट गई है। राहुल गांधी गुरुवार को जिले की तीन विधानसभा में रोड शो करेंगे। जानकारी के मुताबिक श्री गांधी भोपाल से स्पेशल विमान से दोपहर 2:30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर की कांग्रेस के नेता उनका स्वागत करेंगे। करीब 10 मिनट तक एयरपोर्ट में रुकने के बाद राहुल गांधी शाम 3 बजे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पंडा की मडिया गढ़ा से अपना रोड शो शुरू करेंगे। राहुल गांधी के साथ पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी तरुण भनोत सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी का यह रोड शो पश्चिम विधानसभा से शुरू होकर उत्तर मध्य विधानसभा के लेबर चौक में खत्म होगा। श्री गांधी इसके बाद उत्तर विधानसभा के लेबर चौक से ही पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांचघर चौक तक 4.30 बजे प्रत्याशी लखन घनघोरिया के लिए रोड शो करेंगे। कांचघर चौक पहुंचने के बाद राहुल गांधी शाम करीब 5:30 बजे मीटिंग में हिस्सा लेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि राहुल गांधी गुरुवार को जबलपुर में ही विश्राम करने के बाद शुक्रवार की सुबह सतना रवाना हो जाएंगे।