कांग्रेस पार्षद हत्याकांड में दिग्विजय थाने के सामने धरने पर बैठे, वहीं सोए
राजनगर में पीड़ित परिवार से मिले, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
छतरपुर। मप्र में विस चुनाव के एक दिन पहले जिले के राजनगर में कांग्रेस पार्षद सलमान खान की हत्या का मामला गरमा गया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार को सलमान के परिजनों से मुलाकात कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, मृतक सलमान के शव को रखकर खजुराहो थाने के सामने दिग्विजय सिंह ने धरना दे दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरμतारी नहीं होती और मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की घोषणा नहीं होती, तब तक थाने के सामने से नहीं हटेंगे। दिग्विजय ने कहा कि जब पुलिस ने आरोपियों पर नामजद मामला दर्ज किया है, तो गिरμतार क्यों नहीं किया। आरोपी खुलेआम वोट डालते रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरμतार नहीं किया। आरोपी कोई आम व्यक्ति होता, तो अब तक पुलिस-प्रशासन उसके घर पर बुल्डोजर चलवा देता। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन यह याद रखे कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ पूरी ताकत से खड़ी है। इस दौरान एडीशनल एसपी विक्रम सिंह और टीआई संदीप खरे से दिग्विजय की बहस भी हुई।
एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरμतारी के लिए टीमें बना दी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। - अमित सांघी, एसपी, छतरपुर