दिल्ली में देर तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

दिल्ली में देर तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

भोपाल। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पार्टी नेताओं ने 120 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। दिल्ली में मंगलवार को आयोजित बैठक में ज्यादातर विधायकों के टिकट देने पर सहमति बनी। बैठक में वरिष्ठ नेताओं को चुनावी रण में उतारने की खबरें हैं। सूत्रों की मानें तो केवल कमलनाथ के सर्वे में 10 से 15 विधायकों को डेंजर जोन में होने के संकेत मिलने पर ऐसे नामों पर एक और रिव्यू की जरूरत बताई गई है। हो सकता है कि ऐसे विधायकों की जगह नए नाम दिए जाएं। सूत्रों की मानें तो विधायक मुरली मोरवाल (बड़नगर), वाल सिंह मेड़ा (पेटलावद), पांचीलाल मेड़ा (धरमपुरी) के नाम डेंजर जोन में हैं। इंदौर जिले की नौ सीटों में पांच पर सिंगल नाम आए हैं। इनमें राऊ से जीतू पटवारी, क्षेत्र क्रमांक एक से संजय शुक्ला, देपालपुर से विशाल पटेल वर्तमान विधायकों के सिंगल नाम हैं। जिन स्थानों पर विधायकों के साथ दूसरा नाम भी पैनल में है वहां दोबारा सर्वे करने का सुझाव दिया गया है। पार्टी जयस को भी दो टिकट दे सकती है।

कमलनाथ छिंदवाड़ा से ही लड़ेंगे चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ ने मंगलवार को चौरई और सौंसर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभाओं में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रियानाथ नहीं, कमलनाथ ही छिंदवाड़ा से प्रत्याशी होंगे।

दो निर्दलियों को मिल सकता है टिकट:

सांवेर से रीना बौरासी और इंदौर-2 से निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नाम पर रजामंदी हो सकती है। दो निर्दलीय विधायक बुरहानपुर से सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा और भगवानपुरा से केदार डाबर को कांग्रेस से टिकट दिया जा सकता है।

कुछ नामों पर असहमति :

बैठक में कमलनाथ के सर्वे वाले ज्यादातर नामों पर सहमति रही, लेकिन कुछ नामों को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और अजय सिंह ने अलग राय दी। ऐसे नामों पर बाद में चर्चा करने की बात पर दोनों नेताओं ने बैठक में ही चर्चा करने को कहा।