कंडम वाहन होंगे बाहर, 22 नए वाहनों से संग्रहित होगा कचरा
इंदौर। शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में कई वाहन लगे हैं। लगातार संचालन होने से वे कंडम होने लगे हैं। कई बार रास्ते में खराब होने की शिकायत मिलने लगी है। इसे देखते हुए निगम ने पिछले दिनों सीएनजी वाहन खरीदने टेंडर बुलाए थे। टेंडर के बाद पौने तीन करोड़ की लागत से 22 डोर टू डोर वाहन, 3 हाईड्रोलिक मशीन तथा एक निर्माल्य वाहन (रथ) खरीदा। इन वाहनों का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोकार्पण किया। इसके पश्चात महापौर ने वाहनों की चाबी ड्राइवरों को सौंपी। इन वाहनों को कंडम वाहनों के स्थान पर चलाया जाएगा।
वर्कशॉप प्रभारी जीतू यादव ने बताया कि स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन शहर में सफाई एवं कचरा संग्रहण कार्यों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने वाहनों की मदद ली जाएगी। बता दें कि वर्कशॉप के इंजीनियरों की मदद से निर्माल्य रथ का निर्माण किया गया है। इस वाहन में गणेशजी की मूर्ति विसर्जन हेतु एकत्रीकरण स्थल के साथ ही धार्मिक स्थान एवं पंडालों पर जाकर पूजन पश्चात सामग्री का संग्रहण होगा। इस अवसर पर मेयर इन कौंसिल सदस्य अभिषेक शर्मा, जीतू यादव, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे आदि उपस्थित थे।