लोकल पब्लिशर, एमआरपी से अधिक रेट पर किताबें देने की शिकायतें पहुंचीं

लोकल पब्लिशर, एमआरपी से अधिक रेट पर किताबें देने की शिकायतें पहुंचीं

ग्वालियर। प्राइवेट स्कूल एनसीईआरटी के बजाए प्राइवेट पब्लिशर की किताबें चला रहे हैं ताकि किताबें महंगे दामों पर बिके सकें, यही नहीं किताब भी एक ही दुकान पर मिल रही हैं और वह भी एमआरपी से अधिक रेट पर। किताबों पर स्कूल का नाम प्रिंट करा रखा है, इस प्रकार की शिकायतें जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में अभिभावकों ने दर्ज कराई। पहले दिन 18 से अधिक शिकायतें पहुंचीं, जिन्हें जांच के लिए एसडीएम को भेज गया है। वहीं विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को किसी दुकान विशेष से यूनिफॉर्म, कॉपी-किताबें व अन्य स्टेशनरी खरीदने के लिए निजी स्कूलों द्वारा बाध्य करने संबंधी शिकायतों की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित एसडीएम की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

एसडीएम मुरार अशोक चौहान ने सेंटपॉल स्कूल व विद्या भवन विद्यालय का निरीक्षण किया। एसडीएम झांसी रोड विनोद सिंह ने ग्वालियर ग्लोरी स्कूल और एसडीएम भितरवार डीएन सिंह ने भितरवार के एसआईटीएम स्कूल का निरीक्षण किया। इसके अलावा अन्य टीमों द्वारा डीपीएस स्कूल सहित जिले के अन्य निजी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। डीपीसी रविंद्र तोमर ने सेंट पॉल, ब्रेन मास्टर स्कूल, विद्या भवन और डीईओ अजय कटियार ने लिटिल एंजिल्स स्कूल का निरीक्षण किया।

इन स्कूलों की शिकायत आई

  • माहेश्वरी पब्लिक स्कूल: नोट किताबें सिर्फ चतुर्वेदी स्टेशनरी शब्द प्रताप आश्रम पर मिल रही हैं। नोट बुक पर स्कूल का नाम प्रिंट है।
  • किडीज कॉर्नर: लोकल पब्लिशर की किताबों के संबंध में शिकायत की गई है। सेंट माउंटेन: एक दुकान पर किताब और यूनिफार्म मिल रही हैं।
  • नेशनल चिल्ड्रन स्कूल: प्राइवेट पब्लिशर की किताबें सीपी कॉलोनी स्थित भोला भंडारी दुकान पर ही मिल रही हैं। प्रगति विद्यापीठ: किताबें सीपी कॉलोनी स्थित भोला भंडारी दुकान पर मिल रही हैं, सिलेबस भी बदला है।
  • एमआई शिशु मंदिर: किताबें भारतीयम बुक डिपो पाटनकर चौराहे पर मिल रही हैं, वह भी एमआरपी से अधिक रेट पर।
  • विद्या विहार स्कूल: लोकल पब्लिशर की किताबें चल रही हैं।

कंट्रोल रूम में 18 अभिभावकों ने प्राइवेट पब्लिशर की बुक, एक ही दुकानों पर किताबें मिलने, एमआरपी से ज्यादा रेटों पर मिलने की शिकायतें दर्ज कराई हैं। शिकायतों को संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को भेज दिया है। अजय कटियार,डीईओ