जेसीबी लेकर पहुंचे भाजपा पार्षद की शिकायत निगमायुक्त से, FIR की मांग
ग्वालियर। भाजपा पार्षद ब्रजेश श्रीवास द्वारा होर्डिंग्स संचालक पर जबरिया दबाव बनाने के लिए खुद जेसीबी लेकर तुड़ाई के लिए पहुंचने का मामला तूल पकड़ गया है। क्योंकि ठेकेदार फर्म संचालक ने पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, साथ निगमायुक्त हर्ष सिंह को लिखित शिकायत कर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर की मांग की है। इसके साथ ही मामले की शिकायत महापौर, सभापति, पीएस, नगरीय प्रशासन आयुक्त व जिला कलेक्टर को भेजी है।
मेला रोड पर बीते सोमवार को निगम की होर्डिंग्स शाखा द्वारा होर्डिंग्स के पोल लगाने के लिए टेंडर जारी कर लोकेशन तय होने के बाद फर्म संचालक दीपक जेठवानी से एग्रीमेंट कर वर्कआर्डर अनुसार कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते तय लोकेशन पर ठेकेदार शौचालय के पास लगे 12 पेड़ कटने से बचाकर नियमानुसार 100 मीटर की दूरी पर पोल स्ट्रक्चर लगाने का काम कर रहा था। उसी दौरान वार्ड 21 के पार्षद ब्रजेश श्रीवास ने निगम से जेसीबी मंगवाकर व वार्ड के डब्ल्यूएचओ, अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार पर दबाव बनाने के लिए जेसीबी से तुड़ाई करानी चाही, तो ठेकेदार ने स्ट्रक्चर पर बैठकर विरोध किया था, लेकिन पार्षद ने उन्हें दरकिनार कर दिया था।
पद का दुरुपयोग व शासकीय कार्य में बाधा का मामला बताया
ठेकेदार दीपक एड द्वारा निगमायुक्त को शिकायत में तुड़ाई की धमकी व अपने पद का दुरुपयोग कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने व पूर्व में परेशान करने से स्टाफ भयभीत होने के बाद आर्थिक क्षति उठाने की बात लिखी है। साथ ही पार्षद पर शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर कराने की अनदेखी पर खुद के द्वारा कार्रवाई करने के लिए लिखा है।