तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस आज से

तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस आज से

भोपाल। में भोपाल देश की तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस शुक्रवार से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की जाएंगी। तीन दिन तक चलने वाली इस कमांडर कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ डिफेंस आफ स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां फौजी मेला और शस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कार्यक्रम में यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

सीएम ने कहा कि यह मध्यप्रदेश और भोपाल का सौभाग्य है कि हमारे तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस भोपाल में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और तीनों सेनाओं के चीफ भी शामिल होंगे। चौहान ने कहा कि वे सेना का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने फौजी मेला यहां लगाया है। इस फौजी मेले में तीनों सेनाओं के अलग-अलग शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया है।