पीपुल्स पब्लिक स्कूल में रंगारंग ग्रेजुएशन सेरेमनी

पीपुल्स पब्लिक स्कूल में रंगारंग ग्रेजुएशन सेरेमनी

पीपुल्स पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन और प्राइमरी के छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाया गया। इसके लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। इस ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे। स्कूल की प्राचार्य रश्मि बी. कपूर और मुख्य अतिथि इंटरनेशनल स्पीकर मेघा ठाकुर एवं बीएमएचआरसी से डॉ. चंचल शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि स्कूल की पूर्व छात्राएं रह चुकी हैं। इस मौके पर कैंब्रिज डीन करिश्मा खन्ना ने सभी को कैंब्रिज शिक्षा के बारे में विस्तार से समझाया। प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि ने विधिवत गाउन और कैप पहना कर प्रमाण-पत्र डिग्री के रूप में दिया गया। साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व को मद्देनजर रखते हुए टाइटल भी दिए गए। प्राचार्य रश्मि बी. कपूर ने कहा कि बच्चे जब शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होते हैं तो उनमें नवीन श्रेष्ठ, सृजनात्मक, विचारों का उद्भव होता है। उनके विचारों को सही दिशा देने के लिए शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करते हैं और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करते हंै।