अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद

घाटी में देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन, टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी

अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के 2 अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए। बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि आतंकियों को एक जगह देखा गया है। इसके बाद आतंकियों की तलाश मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। सेना ने बताया कि गडोले इलाके में आतंकियों के खिलाफ मंगलवार शाम को ऑपरेशन शुरू हुआ था, लेकिन रात में इसे बंद कर दिया गया। बुधवार सुबह आतंकवादियों की तलाश फिर से शुरू हुई थी। इधर अनंतनाग एनकाउंटर की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। इलाके में 3 से 4 आतंकी मौजूदगी की सूचना है, जिसके चलते तलाशी अभियान रात भर जारी रहा।

पंजाब के रहने वाले थे कर्नल मनप्रीत सिंह

शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह मूल रूप से पंजाब के मोहाली के न्यू चंडीगढ़ के भरऊजान गांव के रहने वाले थे। फिलहाल उनका परिवार हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 26 में रहता है। उनका सात साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी है।

15 अगस्त को सेना मेडल से नवाजे गए थे मेजर आशीष

हरियाणा के मेजर आशीष धोनैक 15 अगस्त को सेना मेडल से नवाजे गए थे। कर्नल मनप्रीमत और मेजर आशीष 19 राष्ट्रीय राइफल्स के थे और ये यूनिट वही है, जिसने आतंकी बुरहान वानी का अंत किया था। बुरहान हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर बॉय था।

आईजी के बेटे थे हुमायूं भट, एक साल पहले हुई थी शादी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन भट के बेटे हुमायूं भट की 2 महीने की बेटी है। हुमायूं भट 2018 बैच के अधिकारी थे। उनकी गिनती जम्मू- कश्मीर पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों में होती थी। एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी।

    सेना मेडल से सम्मानित कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।- वीके सिंह, पूर्व जनरल

   मुठभेड़ में हमने कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट को खो दिया है। इस भयानक खबर को स्वीकार करना काफी मुश्किल है। - गुलाम नबी आजाद, राजनेता

    मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है। - मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

    आज अनंतनाग में ड्यूटी के दौरान शहीद जवानों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हिंसा के ऐसे घृणित कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। - महबूबा मुμती, अध्यक्ष पीडीपी

राजौरी मुठभेड़ में एक जवान शहीद, सेना के डॉग की मौत

इससे पहले मंगलवार को राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान शहीद हो गए, जबकि 3 जवान जख्मी हुए थे। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को भी मार गिराया। इधर मंगलवार को राजौरी में हुई मुठभेड़ में अपने हैंडलर को बचाने में सेना का एक डॉगी कैंट भी मारा गया है।