ज्ञानाश्रय में नि: शुल्क कोचिंग की कलेक्टर ने ली पहली क्लास

ज्ञानाश्रय में नि: शुल्क कोचिंग की कलेक्टर ने ली पहली क्लास

जबलपुर। संघ लोक सेवा आयोग और मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए कलेक्टर की पहल पर ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास का बुधवार सुबह मॉडल स्कूल में कलेक्टर सौरभ सुमन ने शुभारंभ किया। जैसे ही चयनित हुए 200 छात्र छात्राएं कक्षा में पहुंचे, तभी पीछे से कलेक्टर सौरभ सुमन पहुंच गए और उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की टिप्स देना शुरू किया। कलेक्टर को टिप्स देते देख विद्यार्थी आश्चर्य में पड़ गए। यह बात कलेक्टर समझ गए, जिसके बाद उन्होंने सभी विद्यार्थियों से बातचीत करना शुरू किया, जब सभी विद्यार्थी सामान्य हो गए, तो फिर कलेक्टर ने टिप्स दिए।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से प्रारंभ की गई ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल के सभागार में लगेगी। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पहल पर शुरू की गई। इस कोचिंग क्लास में युवाओं को यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जाएगी। 200 छात्रों का स्क्रीनिंग के बाद चयन हुआ है।

कलेक्टर श्री सुमन ने युवाओं के प्रश्नों का समाधान भी किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि युवाओं को मुख्य परीक्षा को आधार बनाकर ही तैयारी करनी चाहिए। अपना लक्ष्य पाने के लिए अनुशासित होकर कठोर परिश्रम करना होगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है प्रारंभिक प्रयासों में असफलता का सामना भी करना पड़े, लेकिन शुरूआती असफलता से निराश होने की बजाय आत्मबल के साथ पुन: प्रयास करना चाहिए।