कलेक्टर ने इंदौर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने इंदौर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित तथा निर्माणाधीन विकास कार्यों का मौका मुआयना कर निरीक्षण किया और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्भयसिंह पटेल बस टर्मिनल, आईएसबीटी तथा भंवरकुआं के ब्रिज को देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त सभी प्रोजेक्ट यातायात सुधार की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं। यातायात सुधार में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसको देखते हुए उक्त प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरे कर प्रारंभ किए जाएं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने अपने भ्रमण की शुरुआत सबसे पहले निर्भयसिंह पटेल बस टर्मिनल नायता मुंडला से की। यहां उन्होंने आरई-2 मार्ग के एप्रोच के कुछ भाग में आ रही दिक्कतों को देखा और उन्होंने उक्त बाधाओं का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिक्कतों का समाधान कर उक्त बस टर्मिनल शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसके बाद वे आईएसबीटी की प्रगति देखने पहुंचे। यहां बताया गया कि इसका कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो गया है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शेष कार्य भी शीघ्र पूरा करें। इसके बाद वे भंवरकुआं पहुंचे। भंवरकुआं में उन्होंने निर्माणाधीन ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज निर्माण की प्रगति को देखा। निरीक्षण के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, अधीक्षण यंत्रीद्वय अनिल जोशी तथा सीपी मूंदड़ा, कार्यपालन यंत्री केडी भल्ला, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी तथा एसीपी ट्रैफिक संजय पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।