मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाने कलेक्टर, एसपी ने किया फ्लैग मार्च
जबलपुर। मोहर्रम पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने हनुमानताल, कोतवाली और केंट क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फ्लैग मार्च में अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, एडीएम अधारताल अनुराग सिंह, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला, असिस्टेंट कमाण्डेंट सुबोध लोखंडे, गोहलपुर टीआई विजय तिवारी, हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी, कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता बल के साथ मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च रद्दी चौकी से शुरू होकर बहोराबाग, कसाई मंडी, मदार छल्ला, चार खम्बा, मछली मार्केट, मिलौनीगंज, कोतवाली थाने के सामने से होता हुए कमानिया गेट, बड़ा फुहारा से होता हुए लार्डगंज थाने के सामने समाप्त हुआ। इसके बाद केंट और रांझी के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल के लगभग 150 अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।