सामूहिक अवकाश :पटवारियों ने सुंदर कांड कर जताया सरकार से विरोध
जबलपुर। पटवारियों ने शासन से अपनी मांगों को पूरी करने की एक नया तरीका खोज निकाला है। शुक्रवार को सभी सामूहिक अवकाश पर पटवारी और अन्य कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर में सुंदर कांड कर शासन का विरोध कर प्राथना की उनकी मांग जल्द पूरी हो जाए। सामूहिक अवकाश का शुक्रवार को तीसरा दिन था, इसके बाद अब सभी पटवारी और अन्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर तिरंगा रैली निकालते हुए हुए मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखेंगे।
नगर-निगम में भी बाबूओं के न रहने से लोग परेशान रहे। इधर स्वास्थ्य विभाग में भी कई प्रशासनिक स्तर पर पदस्थ बाबुओं के न होने से लोग परेशान नजर आए। इसके अलावा पीडब्लूडी विभाग, पीएचई, आईटीआई, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, एमपीईबी, जेडी और डीइओ कार्यालय में भी कर्मचारियों के अवकाश पर रहने से कोई कामकाज नहीं हो सका। कर्मचारी नेता संतोष मिश्रा, विश्वदीप पटेरिया, जोगेन्द्र पीपरी,कपिल दुबे, संजय गुजराल, योगेश चौधरी, राजेंद्र तिकाम, नरेश शुक्ला आदि आंदोलन में उपस्थित थे। अपनी मांगों के संदर्भ में भुवनेश्वर कुमार पटैल, एसबी सिंह, जितेन्द्र सिंह,एमपी द्विवेदी महेंन्द्र शर्मा अतुल मिश्रा, साबिर खान, श्याम जोशी, सुभाष वर्मा आदि ने प्रदर्शन किया।
काम हुआ प्रभावित भटकते रहे लोग
सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने 39 मांगो को लेकर शुक्रवार को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया। जिसके तहत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एक मंच पर आए। शुक्रवार की सुबह से ही कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित दफ्तरों में बाबूओं के ना होने से लोग इधर से उधर काम कराने के लिए परेशान होते रहे। तहसीलों में भी बाबू, आरआई, पटवारी अवकाश पर रहे अवकाश का शुक्रवार को तीसरा दिन था।
मप्र पटवारी संघ इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
वेतनमान- वेतनमान को लेकर पटवारियों ने बताया कि सन् 1998 में निर्धारित किए गए वेतनममान के अनुसरा ही वर्तमान सन् 2023 में वेतन दिया जा रहा है। 25 सालों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई है। जबकि पटवारियों के पूरे सवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्वविभाग ओर उसकी पद स्थापना वाले भू अभिलेश विभाग के सभी पदोन्नत पदो राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई है।
समयमान वेतन- समयमान वेतन में प्रदेश के पटवारियों को ग्रेड पे के सापेक्ष समयमान वेतन दिया जा रहा है। जबकि विधि अनुसार पद के सापेक्ष समयमान वेतन प्रति 10 साल की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाना चाहिए। जबकि मध्यप्रेदश में पटवारी संर्वग को समयमान वेतन पद के सापेक्ष न होकर पे ग्रेड के सापेक्ष में दिया जाता है। अत: पद के सापेक्ष समयमान वेतन दियए जाने के आदेश पारित किए जाए।
पदोन्न्ति- पदोन्नति को लेकर विगत कुछ माह पूर्व राजस्व विभाग में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के पदों से कमश: डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पदों पर पदोन्नति दी गई। लेकिन पटवारियों को पदोन्नति नहीं दी गई। इसके अलावा भत्तों में बढ़ोत्तरी और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता कराने की मांग की गई है।