सर्दी, खांसी, बुखार तो हो सकता है कोविड, एच थ्री, एन टू का प्रकोप जारी
ग्वालियर। देशभर में अगर आपको सर्दी- खांसी, जुकाम के साथ बुखार जैसी कोई समस्या हो रही है तो आप कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। इन दिनों वायरल के साथ ही कोविड का प्रकोप भी बढ़ गया है, इसके साथ ही हाल में जो मरीज कोविड संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ बुखार की शिकायत मिली है, इसलिए सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है।
मौसम हर रोज मिजाज बदल रहा है कभी बारिश हो जाती है, तो कभी तेज धूप, इसी की वजह से एन थ्री, एच टू वायरस का प्रकोप लगातार जारी है, इसको लेकर पहले घोषणा की गई थी कि जब गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा तो यह वायरस अपने आप समाप्त हो जाएगा, लेकिन गर्मी अधिक नहीं पड़ने के कारण वायरस खत्म नहीं हो रहा है। इसके साथ ही कोविड का प्रकोप देश-प्रदेश के साथ अन्य शहरों में लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहरवासियों से कोविड के नियमों का पालन करने के साथ ही लक्षण होने पर जांच कराने की सलाह भी दे रहे हैं।
10 व 11 को होगी मॉकड्रिल
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है। ऐसे में कोविड संबंधी तैयारियों को परखने के लिए मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोविड मॉकड्रिल की जाएगी। प्रदेश के आयुक्त स्वास्थ्य सह सचिव डॉ. सुदामा खांडे ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी कलेक्टर और सीएमएचओ को 10 व 11 अप्रैल को कोविड मॉकड्रिल करने के लिए कहा है।
खांसी कर रही है परेशान
कोविड के साथ ही इस समय जिस वायरल एच थ्री, एन टू का प्रकोप लोगों पर है उसमें मरीजों को रिकवर होने में लंबा समय लग रहा है, साथ ही थकान के साथ ही लोगों को खांसी की समस्या अधिक परेशान कर रही है। सामान्य वायरल में तीन से पांच दिनों में खांसी ठीक हो जाती है, लेकिन इस नए वायरल से पीड़ित लोगों को 15-20 दिनों तक खांसी परेशान कर रही है। ऐसे में नियमों का पालन करना केवल कोविड से बचाएगा, साथ ही आपको वायरल के प्रकोप से भी बचाएगा।
जिला अस्पताल में बना कोविड वार्ड
कोरोना की तैयारियों की बात की जाए तो भोपाल से मिल निर्देश के बाद जीआरएमसी में एक बार फिर से तैयारियां बढ़ा दी गई हैं। जिला अस्पताल मुरार प्रबंधन ने तो कोरोना के मरीजों के लिए एक वार्ड बना दिया है, हालांकि अभी इस वार्ड में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। वहीं दूसरी ओर जेएएच की बात की जाए तो यहां पर मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले जेएएच प्रबंधन ने ट्रॉमा सेंटर के सामने कोविड सेंपल कलेक्शन सेंटर बनाया था उसे खत्म कर दिया है।
यह बरतें सावधानी
- वायरल होने पर मास्क का प्रयोग करें।
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
- सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर कोरोना की जांच कराएं।
- डॉक्टर के कहने पर ही एंटीबायोटिक का करें प्रयोग ।